‘पीएम मोदी को परमात्मा ने अंबानी-अडानी की मदद के लिए भेजा’

-यूपी के देवरिया में राहुल गांधी का हमला

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के सातवें फेज के लिए सियासी दल प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। इसी बीच, आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यूपी के देवरिया में जनसभा को संबोधित किया। इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पीएम मोदी के परमात्मा वाले बयान पर कहा कि बाकी सभी लोग बायोलॉजिकल हैं लेकिन पीएम मोदी बायोलॉजिकल नहीं हैं। राहुल गांधी ने आगे कहा कि पीएम मोदी के परमात्मा ने उन्हें अंबानी और अडानी की मदद करने के लिए भेजा है। उन्होंने कहा कि 16 लाख करोड़ रुपये कर्जा माफ कर दो अडानी का और उसे रेलवे दे दो। लेकिन परमात्मा ने उन्हें किसानों और मजदूरों की मदद करने के लिए नहीं भेजा है। अगर परमात्मा ने उन्हें भेजा होता तो वे गरीबों और किसानों की मदद करते। ये कैसे परमात्मा हैं। ये प्रधानमंत्री मोदी के परमात्मा हैं।

यह कहा था पीएम मोदी ने

प्रधानमंत्री मोदी ने एक इंटरव्यू् के दौरान कहा था कि जब मेरी मां जिंदा थीं, तो मुझे लगता था कि मैं बायोलॉजिकल रूप से पैदा हुआ हूं और उनके निधन के बाद जब मैं अपने अनुभवों को देखता हूं, तो मुझे यकीन हो जाता है कि मुझे भगवान ने ही भेजा है। यह शक्ति मेरे शरीर से नहीं है। यह मुझे भगवान ने दी है। इसलिए भगवान ने मुझे ऐसा करने की क्षमता, शक्ति, शुद्ध हृदय और प्रेरणा भी दी है। मैं कुछ नहीं बल्कि भगवान द्वारा भेजा गया एक उपकरण हूं। पीएम ने कहा था कि उन्हें एक दैवीय मिशन को यहां पर पूरा करने के लिए भेजा गया है। गिरिराज सिंह, कंगना रनौत जैसे बीजेपी के कई नेता तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान का अवतार बताते रहे हैं। हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता और ओडिशा से चुनाव लड़ रहे संबित पात्रा ने तो यहां तक कह दिया था कि भगवान जगन्नाथ मोदी के भक्त हैं।

00000

प्रातिक्रिया दे