भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार (27 मई) को राज्य में मुफ्त बिजली का ऐलान किया। बीजू जनता दल (बीजेडी) चीफ पटनायक ने केंद्रपाड़ा में एक रैली को संबोधित करने के दौरान कहा कि जुलाई से ओडिशा में किसी को बिजली का बिल नहीं देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बीजेडी सरकार लोगों को मुफ्त बिजली देगी। इस रैली में बीजेडी नेता और 5टी के चेयरमैन वीके पांडियन भी मौजूद रहे। इस दौरान वीके पांडियन ने कहा कि लोगों को राज्य सरकार की बीएसकेवाई योजना के तहत मुफ्त स्वास्थ्य सेवा मिलती रहेगी। उन्होंने कहा कि लोगों को मुफ्त बिजली भी दी जाएगी। पांडियन ने दावा करते हुए कहा कि 9 जून को नवीन बाबू मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे।
बीजेडी के घोषणा पत्र में किए गए हैं कई बड़े वादे
बीजेडी ने अपने घोषणा पत्र में दोबारा सरकार बनने पर 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने का वादा किया है। इसके साथ ही युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ का बजट जारी करने का भी ऐलान किया गया है। बीजेडी सरकार की ओर से दोबारा सत्ता में आने पर एसएचजी को बिना ब्याज के 20 लाख तक का कर्ज समेत कई बड़े वादे किए गए हैं। पार्टी ने दावा किया था कि उपभोक्ताओं को 100 से 150 यूनिट तक की बिजली खपत पर छूट भी दी जाएगी। पार्टी के मुताबिक ओडिशा के 75 फीसदी घरों में 100 यूनिट से कम बिजली की खपत हो रही है। इससे बड़ी संख्या में लोगों को मुफ्त बिजली की योजना का फायदा मिलेगा।
अगर सीएम बने पटनायक तो बना देंगे ये रिकॉर्ड
ओडिशा विधानसभा चुनाव में सीएम नवीन पटनायक गंजाम जिले के हिंजिली विधानसभा सीट से सियासी मैदान में उतरे हैं। सीएम पटनायक साल 2000 से लगातार पांच बार इस विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज कर रहे हैं। इस बार जीत हासिल करने के साथ ही पटनायक के नाम पर भारत के सबसे बड़े कार्यकाल वाले सीएम का रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। बता दें कि ओडिशा में 1 जून को विधानसभा और लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण का चुनाव होना बाकी है। ओडिशा की लोकसभा और विधानसभा सीटों के नतीजे 4 जून को आएंगे।
0000

