छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित देवपुरी इलाके से एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां एक 48 वर्षीय व्यक्ति की बेटे के सामने पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सोमवार रात इस वारदात को अंजाम दिया गया। घटना देवपुरी के मेडिकल कॉम्पलेक्स में हुई थी।
दरअसल, मृतक मनोज भलाधरे ने दवा व्यापारी दिलीप रहेजा की दुकान में लिफ्ट लगाई थी, लेकिन कुछ दिन बाद उस लिफ्ट में खराबी आ गई थी जिसके बाद उसे रिपेयर करने के लिए बुलाया गया था। लिफ्ट खराब होने की सूचना मिलने के बाद भलादरे अपने बेटे के साथ दवा दुकान पर पहुंचे और लिफ्ट रिपेयर करने लगे। इसी दौरान दवा व्यापारी के दो लड़कों ने भलादरे से बहस कर ली और कहने लगा कि घटिया क्वालिटी की लिफ्ट क्यों लगाई? इसके बाद भलादरे ने भी तकनीकी खराबी होने की बात कही। फिर क्या था दोनों लड़के उन्हें पीटने लगे। इतना ही नहीं जब उनका बेटा बीचबचाव करने आया तो उसे भी पीटने लगे। पिटाई के कुछ देर भलादरे बेहोश हो गए और वहीं दम तोड़ दिया वहीं उनका लड़का बुरी तरह से घायल हो गया।
आरोपी फरार, पिता से पूछताछ हत्या करने के बाद दोनों आरोपी घायल कुणाल और उसके पिता को पचपेड़ी नाका के एक प्राइवेट अस्पताल के बाहर छोड़कर आरोपी भाग गए। वहीं जब पुलिस को सूचना मिली तो आरोपी के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

