‘राम मंदिर पर बाबरी ताला लगाने का सपना देख रहे कांग्रेस के शहजादे’

-बस्ती से पीएम मोदी ने किया बड़ा वार

बस्ती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (22 मई) को लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने उत्तर प्रदेश के बस्ती पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा, कांग्रेस अति पिछड़ा विरोधी है। सीताराम केसरी को रातोंरात बाथरूम में फेंककर सोनिया गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बना दिया था। पीएम मोदी ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा, सपा और कांग्रेस के शहजादे की फिल्म के रिलीज से मैं नाराज हूं। सपा और कांग्रेस के शहजादे अफवाह उड़ा रहे हैं कि वे 79 सीट जीतेंगे। ये लोग दिन में सपना देख रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा, 4 जून को यूपी की जनता इन्हें नींद से जगा देगी। इसके बाद ये लोग हार ठीकरा ईवीएम पर फोड़ेंगे।

इंडिया गठबंधन को राम मंदिर से परेशानी

पीएम ने रैली में राम मंदिर का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, इंडिया गठबंधन को राम मंदिर से परेशानी है। सपा वाले राम मंदिर को बेकार बताते हैं, राम मंदिर जाने वालों को पाखंडी कहते हैं। ये लोग सनातन धर्म के विनाश करने की बात करते हैं। कांग्रेस के शहजादे तो राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटना चाहते हैं। ये राम मंदिर पर बाबरी ताला लगाने का सपना देख रहे हैं। ये रामलला को फिर से टेंट में भेजना चाहते हैं।

पाकिस्तान के हमदर्द भारत को डरा रहे

पीएम मोदी ने कहा, पाकिस्तान के हमदर्द सपा और कांग्रेस वाले अब भारत को डरा रहे हैं। ये कहते हैं कि पाकिस्तान से डरो उसके पास एटम बम है। साथियों पाकिस्तान तो पस्त पड़ गया है। उसे अनाज के भी लाले पड़ गए. क्यों डरे भारत? आज भारत में कांग्रेस की कमजोर सरकार नहीं है, मोदी की मजबूत सरकार है। भारत आज घर में घुसकर मारता है। आज भारत वैश्विक मंच पर जो बोलता है, पूरी दुनिया उसे सुनती है।

‘इस चुनाव में कोई गलती मत करना’

पीएम मोदी ने कहा, सपा ने यूपी को केवल बदनामी दी थी। हमारी बहन-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल था। लोग जमीन खरीदने से डरते थे, जमीन खरीदी तो कोई न कोई कब्जा कर लेता था। गुंडे-माफिया सपा के मेहमान होते थे, दंगाइयों को स्पेशल प्रोटोकॉल मिलता था, आतंकवादियों को जेल से छोड़ने का फरमान जारी होता था। इस चुनाव में ऐसी कोई गलती नहीं करनी है, जिससे इन लोगों का हौसला बढ़े।

999999999999999

मोदी की पटियाला रैली पर गुस्से में अन्नदाता! दिखाएंगे काले झंडे

-बोले-प्रशासन नहीं मान रहा हमारी मांग

देश में जैसे-जैसे गर्मी का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, उसी तरह पंजाब के किसानों का पारा भी काफी हाई हो चुका है। इसी बीच, सरकार से जारी गतिरोध के बीच पंजाब के किसान संगठन पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं। पीएम मोदी गुरुवार को चुनाव प्रचार के लिए राज्य के दौरे पर रहेंगे। पंजाब में सातवें चरण में सभी सीटों पर वोटिंग होगी। किसान मजदूर संघर्ष समिति के अध्यक्ष सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि हमने सरकार से कहा कि हमें दिल्ली जाने की इजाजत दें लेकिन उन्होंने हमें इसकी इजाजत नहीं दी। इतना ही नहीं हमने प्रशासन से कहा कि कल पीएम मोदी राज्य का दौरा कर रहें हैं तो हमें उनसे बात करने दीजिए और उनसे सवाल करने दीजिए। पुलिस ने हमें इस बात की भी इजाजत नहीं दी है। हम कल पटियाला जाएंगे और उस इलाके तक जाएंगे जहां तक वे हमें इजाजत देंगे। वहां हम मोदी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। काले झंडे दिखाएंगे।

किसानों की मांग

पंधेर ने कहा कि 23 फसलों पर एमएसपी की गारंटी के अलावा मजदूरों को 200 दिन के काम की गारंटी दी जानी चाहिए और उनकी मजदूरी भी बढ़ाई जानी चाहिए। उन्होंने इस बात का सिरे से खंडन किया कि किसानों की वजह से आम लोगों को परेशानी हो रही है। पंधेर ने कहा कि हमे बदनाम किया जा रहा है। हमने उस जगह को भी बंद नहीं किया है जहां पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। पंधेर ने आगे कहा कि सुरक्षाबलों की तरफ से इसकों बंद किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि किसानों ने सड़कें बंद कर दी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के पास कहानी बनाने के कई तरीके हैं और वह लगातार किसान आंदोलन को कमजोर करने के लिए हर तरीके अपना रहे हैं।

00000

प्रातिक्रिया दे