-बेंगलुरू का मामला, करना पड़ा ऑपरेशन
(फोटो – स्मोकी पान)
बेंगलुरू। शादी पार्टियों में लोग आजकल स्मोक पान का भी काफी चलन है लेकिन बेंगलुरू में एक बच्ची के लिए यही स्मोक पान मुसीबतों का सबब साबित हुआ, जिसके चलते उसका ऑपरेशन तक करना पड़ा। जानकारी के मुताबिक स्मोक पान खाने वाली बच्ची के पेट में एक छेद हो गया है, जिसके चलते उसका ऑपरेशन करना पड़ा। बच्ची के पेट के एक हिस्से को काटकर निकालना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट में सामने आया कि पीड़ित बच्ची अपने परिवार के साथ एक शादी के रिसेप्शन में गई थी। वहां उसने ये स्मोक पान खाया था। कुछ देर बाद ही बच्ची के पेट में तेज दर्द होने लगा। उसे एचएसआर लेआउट में नारायण मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने बच्ची के पेट में दर्द की वजह जानने के लिए इंट्राऑपरेटिव ओजीडी की, जिसमें परफोरेशन पेरिटोनिटिस की पहचान हुई, जिसे पेट में छेद भी कहा जाता है। इसके चलते डॉक्टरों को तुरंत ही बच्ची का ऑपरेशन करना पड़ा और बच्ची के पेट के एक हिस्से को काटकर निकालना पड़ा था।
लिक्विड नाइट्रोजन वाला पान
बच्ची के पेट में हुई इस परेशानी की वजह लिक्विड नाइट्रोजन वाला पान है। बच्ची ने बताया कि वह सिर्फ स्मोकी पान ट्राई चाहती थी, क्योंकि यह मजेदार लग रहा था और बाकी लोग भी इसे खा रहे थे। किसी और को इसे खाकर कोई दर्द महसूस नहीं हुआ, लेकिन मुझे काफी ज्यादा दर्ज हुआ। मैंने बहुत भयानक दर्द झेला।
स्मोक पाने खाने के नुकसान
बता दें कि डॉक्टर्स ने सर्जरी के बाद 6 दिन तक बच्ची को ऑब्जर्वेशन में रखा था जिसके बाद उसे छुट्टी देकर घर में रेस्ट के लिए भेज दिया था। स्मोक पाने खाने के नुकसान का जिक्र करें तो इसके चलते लोगों को सिर दर्द होने के साथ ही साथ कफ की भी समस्या हो सकती है। इतना ही नहीं, इस पान के संपर्क में आने से आपकी त्वचा के साथ-साथ आंखें भी प्रभावित हो सकती हैं। इसके अलावा पेट की समस्या भी हो सकती है, जिसके चलते बच्ची ने लंबा संघर्ष किया।
और भी आ चुके हैं ऐसे मामले
बता दें कि ये पहला ऐसा मामला नहीं है। इससे पहले भी कर्नाटक के दावणगेरे में एक प्रदर्शनी के दौरान ‘स्मोक वाला बिस्कुट’ खाने के बाद एक लड़के के बीमार होने की खबर सामने आ चुकी है। बच्ची का ऑपरेशन करने वाले बेंगलुरु के नारायणा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर विजय एचएस ने बताया कि इसी तरह से 2017 में गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने लिक्विड नाइट्रोजन वाली ड्रिंक पी ली थी। इसके बाद उसके पेट में दर्द शुरू हो गया। जांच में पता चला कि व्यक्ति के पेट में छेद हो गया था। ऐसे में डॉक्टर खानपान की चीजों में लिक्विड नाइट्रोजन का उपयोग नहीं करने की सलाह देते हैं।
000

