नई दिल्ली। एक्ट्रेस यामी गौतम और फिल्म डायरेक्टर आदित्य धर के घर हाल ही में किलकारी गूंजी है। कपल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर अपने बेटे के नाम का खुलासा किया। यामी गौतम और आदित्य धर ने अपने लाडले के लिए एक बेहद खास नाम चुना है। इस स्टार कपल ने वेदों से प्रेरणा लेते हुए अपने न्यूबॉर्न बेटे का नाम ‘वेदाविद’ रखा है। ये नाम बेहद यूनिक है और इसने सोशल मीडिया यूजर्स को कंफ्यूज कर दिया है। यामी गौतम के बेटे वेदाविद के नाम का मतलब ‘वेदों का जानकार’है। यह भगवान विष्णु, भगवान शिव और भगवान राम का भी एक नाम है। इस नाम का मतलब काफी पवित्र है, लेकिन सोशल मीडिया पर जिन लोगों को इस नाम का मतलब समझ नहीं आया है, उन्होंने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
‘वेदाविद’ को कई लोगों ने ‘विवादित’ के साथ कंफ्यूज कर दिया और फिर एक्ट्रेस के बेटे के नाम का जमकर मजाक उड़ाया। एक यूजर सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए लिखते हैं, ‘आजकल अजीबो-गरीब नाम रखने का ट्रेंड है’। वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘इन्हें लगता है इनका रखा नाम इनके बच्चे के लिए लक लाएगा’।
बता दें, यामी गौतम और आदित्य धर से पहले कई बॉलीवुड सितारे अपने बच्चों के अजीबो-गरीब नाम रखने के लिए ट्रोल्स के निशाने पर आ चुके हैं। इस साल फरवरी के महीने में अनुष्का शर्मा- विराट कोहली ने अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया और कपल ने अपने बेटे का नाम ‘अकाय’ रखा। उनके बेटे के नाम का भी खूब मजाक उड़ा था।
खूब ट्रोल हुए थे सैफ-करीना
करीना कपूर और सैफ अली खान भी इस मामले में किसी से पीछे नहीं हैं।सैफ और करीना ने अपने बड़े बेटे का नाम ‘तैमूर’ और छोटे का नाम ‘जेह’ रखा है। इन दोनों ही बच्चों के नाम को लेकर कपल को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था।
000000000000000000

