मास्टर्स टेबल टेनिस में शैलेष और दिव्या बने विजेता

रायपुर। छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के तत्वावधान में राजधानी टेबल टेनिस संघ जिला रायपुर द्वारा सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल में आयोजित “रायपुर जिला मास्टर्स टेबल टेनिस प्रतियोगिता संपन्न हुई। सचिव विनय बैसवाड़े ने बताया कि लीग में पुरुष एकल (आयु वर्ग 40) में शैलेष डागा, पुरुष एकल (आयु वर्ग 60) में सुरेश सादीजा तथा महिला एकल (आयु वर्ग 40) में दिव्या आमदे विजेता बने| प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि रायपुर महानगर टेबल टेनिस संघ के सचिव शकील साजिद थे। मंच पर छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी, राजधानी टेबल टेनिस संघ, जिला रायपुर के सचिव विनय बैसवाड़े व मुख्य निर्णायक पीएन. मजुमदार उपस्थित थे|

दो चरणों में हुई प्रतियोगिता

प्रतियोगिता लीग पद्धति पर दो चरणों में आयोजित की गयी थी जिसमें प्रथम चरण में पुरुष एकल (आयु वर्ग 40) एवं पुरुष एकल (आयु वर्ग 60) के तीन ग्रुप में से प्रत्येक ग्रुप के प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों ने दूसरे चरण के सुपर लीग में प्रवेश किया। इस अवसर पर विनय केजरीवाल, केबी. सिंह, एनआई.एस. कोच अशफाक, शिवम यादव, अनुपम बापट एवं अन्य सदस्यगण, खिलाडीगण उपस्थित थे|

000

प्रातिक्रिया दे