यूपी के एटा में एक लड़के ने किया 8 बार मतदान

-मतदान दल के सभी सदस्य निलंबित

  • अखिलेश की शिकायत पर हुआ गिरफ्तार

(फोटो : फर्जी वोट)

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई थी। इस चरण में 13 मई को एटा में भी मतदान हुआ था और इसी दौरान एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमे एक लड़के ने 8 बार वोट डाल दिया। पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। वीडियो में कई बार वोट करते दिख रहे व्यक्ति की पहचान खिरिया पमारान गांव निवासी राजन सिंह पुत्र अनिल सिंह के रूप में हुई है। राजन ने वोटिंग के बाद हर बार का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया। घटना का वीडियो आने के बाद मतदान दल के सभी सदस्यों को सस्पेंड करने का भी आदेश दे दिया गया है। इसके अलावा चुनाव आयोग ने मतदान दल के सभी सदस्यों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के भी निर्देश जारी किए हैं। संबंधित बूथ पर फिर से वोटिंग की मांग की गई है। इस मामले को लेकर फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी आयुष चौधरी ने बयान दिया है और कहा कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है, मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जांच मैं दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने ये भी बताया है कि वीडियो में जो शख्स दिख रहा है, उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है और सख्त एक्शन की तैयारी भी की गई है।

999999999

वायरल हो रहा वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक युवक 8 बार वोटिंग करता है। वह बार-बार पोलिंग बूथ पर आता है और हर बार बीजेपी के प्रत्याशी के लिए ईवीएम का बटन दबाकर वोट करता है। इसमें हर बार वीवीपैट से वोटिंग की पर्ची भी दिखाई देती है।

अखिलेश ने उठाया था मामला

इस मामले को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी उठाया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर घटना का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “अगर चुनाव आयोग को लगे कि ये गलत हुआ है तो वो कुछ कार्रवाई ज़रूर करे, नहीं तो…भाजपा की बूथ कमेटी, दरअसल लूट कमेटी है।”

000

प्रातिक्रिया दे