ईरान के राष्ट्रपति रईसी और विदेश मंत्री की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत

—ईरान के कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किए गए उपराष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर


ईरान के उत्तर-पश्चिम स्थित पहाड़ी क्षेत्र में खराब मौसम की वजह से हुए हेलीकॉप्टर हादसे में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री और अन्य लोग दुर्घटनास्थल पर मृत पाए गए। बचाव दल को दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर मलबा मिल गया है। हेलीकॉप्टर की जिस जगह पर हार्ड लैंडिंग हुई है, वह पहाड़ी इलाका है। राष्ट्रपति रईसी के साथ हेलीकॉप्टर में उनके सहयोगी विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दुल्लाहियान भी सवार थे।

दुबई। यह हादसा ऐसे समय हुआ है, जब पश्चिम एशिया इजराइल-हमास युद्ध के कारण अशांत है। इस युद्ध के दौरान 63 वर्षीय रईसी ने सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के नेतृत्व में पिछले महीने इजराइल पर अभूतपूर्व तरीके से ड्रोन और मिसाइल से हमला किया था। रईसी के कार्यकाल के दौरान, ईरान ने करीब करीब हथियार-स्तर के यूरेनियम का संवर्धन किया। इसकी वजह से ईरान का पश्चिम के साथ तनाव और बढ़ गया क्योंकि तेहरान ने यूक्रेन में युद्ध के लिए रूस को बम ले जाने वाले ड्रोन भी दिए और पूरे क्षेत्र में मिलिशिया समूहों को हथियारों से लैस किया। ईरान को खराब अर्थव्यवस्था और महिला अधिकारों को लेकर उसके शिया धर्मतंत्र के खिलाफ पिछले कुछ वर्षों में व्यापक पैमाने पर प्रदर्शन का सामना भी करना पड़ा है जिसके मद्देनजर इस हादसे के परिणाम तेहरान और देश के भविष्य के लिए कहीं अधिक गंभीर हो सकते हैं। ईरान के सर्वोच्च नेता ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत हो जाने के कुछ घंटों बाद प्रथम उपराष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर को देश का कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किया है। सरकारी टीवी ने पूर्वी अजरबैजान प्रांत में हुए इस हादसे का कोई कारण अभी नहीं बताया है। रईसी हादसे के समय ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत में यात्रा कर रहे थे। उसने बताया कि इस हादसे में रईसी के साथ जिन लोगों के शव मिले हैं, उनमें ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीराब्दुल्लाहियन (60) भी शामिल हैं। सरकारी समाचार एजेंसी ‘आईआरएनए’ की खबर के अनुसार, रईसी के साथ ईरान के विदेश मंत्री अमीराब्दुल्लाहियन, ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर एवं अन्य अधिकारी और अंगरक्षक भी यात्रा कर रहे थे। तुर्किये के प्राधिकारियों ने सोमवार की सुबह ड्रोन से ली एक फुटेज जारी की जिसमें जंगल में आग लगी दिखायी दी। उन्होंने इसके हेलीकॉप्टर का मलबा होने का संदेह जताया। उन्होंने एक दुर्गम पहाड़ी पर अजरबैजान-ईरान सीमा से करीब 20 किलोमीटर दक्षिण में यह आग लगी होने की जानकारी दी। आईआरएनए द्वारा सोमवार को सुबह जारी फुटेज में दुर्घटनास्थल को एक हरित पर्वतीय क्षेत्र में एक दुर्गम घाटी बताया गया। स्थानीय अजेरी भाषा में सैनिकों को यह बोलते सुना गया, ‘‘यह वही है, हमने इसे ढूंढ लिया है। ईरान द्वारा रईसी के निधन की पुष्टि किए जाने के बाद कि दुर्घटना में कोई भी जीवित नहीं बचा है, पड़ोसियों और सहयोगियों की ओर से शोक संदेश आने शुरू हो गए। पाकिस्तान ने रईसी के निधन पर एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।

प्रथम उपराष्ट्रपति संभालेंगे पद

ईरान के प्रथम उपराष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर को देश के उत्तर-पश्चिमी इलाके में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत के बाद सोमवार को इस्लामी गणराज्य का कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किया गया। मोखबर (68) ईरान के शिया धर्मतंत्र में अन्य राजनीतिक नेताओं की तुलना में काफी हद तक सुर्खियों से दूर रहे हैं। रईसी के निधन के बाद मोखबर अचानक जनता की निगाहों के सामने आए हैं। ईरान में राष्ट्रपति चुनाव से पहले वह लगभग 50 दिन तक कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में सेवा दे सकते हैं। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने रविवार को हुई दुर्घटना में रईसी की मौत पर जारी एक शोक संदेश में मोखबर की नियुक्ति की घोषणा की।

ईरान में पांच दिन का राजकीय शोक

खामनेई ने सोमवार को रईसी के निधन पर सोमवार को जारी शोक संदेश में देश में पांच दिनों का राजकीय शोक घोषित किया और मोखबर को कार्यवाहर राष्ट्रपति घोषित किया। सरकारी मीडिया ने बताया कि रईसी की अनुपस्थिति में मोखबर को पहले ही अधिकारियों और विदेशी सरकारों ने संपर्क करना शुरू कर दिया है। सरकारी मीडिया द्वारा रईसी के निधन की घोषणा के बाद ईरान के मंत्रिमंडल की सोमवार को आपात बैठक हुई। बैठक के बाद जारी बयान में मंत्रिमंडल ने शपथ ली कि वह रईसी के रास्ते का अनुसरण करेगी।

पीएम मोदी बोले- दुख की घड़ी में भारत साथ

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि देश दुख की इस घड़ी में ईरान के साथ खड़ा है।” मिस्र और जॉर्डन के नेताओं ने भी रईसी के निधन पर शोक जताई है। सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल अशद ने भी ईरान के राष्ट्रपति के निधन पर शोक व्यक्त किया है। तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयप एर्दोआन ने भी रईसी के निधन पर शोक जताया है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हवाले से क्रेमलिन द्वारा जारी बयान में रईसी को ‘रूस का सच्चा मित्र’ बताया गया है।

हादसे वाली जगह का सामने आया वीडियो

फार्स न्यूज ने हेलीकॉप्टर हादसे वाली जगह का एक ड्रोन फुटेज जारी किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर तबाह हो गया है। वीडियो में हेलीकॉप्टर का मलबा एक पहाड़ी पर बिखरा दिखाई दे रहा है। रेस्क्यू टीमें हादसे वाली जगह पर पहुंचने की कोशिश कर रही हैं। ईरानी रेड क्रिसेंट सोसायटी के प्रमुख ने बताया कि राष्ट्रपति के दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में सवार यात्रियों के जिंदा बचे होने को कोई संकेत नहीं था। तस्नीम न्यूज ने बताया कि रईसी को ले जा रहे हेलीकॉप्टर का मलबा खोयलर से केलम जाने वाले मार्ग के पास मिला है। इसके पहले दुर्घटना स्थल को चिह्नित किए जाने के बाद बचाव दल की टीमें वहां गई थीं, लेकिन उन्हें हेलीकॉप्टर का कोई संकेत नहीं मिला। दिन के उजाले के बाद अभियान तेज हुआ और बचाव दल ने एक पहाड़ी पर हेलीकॉप्टर के ब्लेड और पंखे देखे। ईरानी रेड क्रिसेंट सोसायटी के प्रमुख ने बताया था कि हेलीकॉप्टर पूरी तरह तबाह हो चुका है। केबिन काफी क्षतिग्रस्त और जल गया है। उन्होंने कहा कि अब तक साइट पर किसी के जीवित बचे होने के कोई संकेत नहीं हैं।

छत्तीसगढ़ समेत देश में एक दिन का राष्ट्रीय शोक

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में हुई मौत के बाद दुनियाभर में इस समय शोक है। छत्तीसगढ़ समेत देश में 21 मई के लिए एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। छत्तीसगढ़ के सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभाग प्रमुखों, संभाग आयुक्त और कलेक्टर को पत्र जारी किया है।

0000

प्रातिक्रिया दे