नारायणपुर पुलिस के इनपुट पर दुर्ग पुलिस ने खोजा
-तीनों युवकों को पुलिस लेकर गई
-मोबाइल नंबर से ट्रेस हो पाए
भिलाई। नारायणपुर के कांग्रेसी नेता विक्रम बैस हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने भिलाई से गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक नारायणपुर पुलिस के इनपुट के आधार पर सैमुएल, रवि रंजन और संदीप उर्फ संजीव यादव को पकड़ा गया है। इन पर आरोप है कि नारायणपुर में हुए कांग्रेसी नेता के हत्याकांड में शामिल थे। इन युवकों को पुलिस ने टाउनशिप एरिया के सेक्टर-9 और सेक्टर 7 में दबिश देकर पकड़ा है।
बताया जा रहा है कि 2021 में एक बैंक डकैती मामले में भी सैमुएल शामिल था। नारायणपुर पुलिस को संदेह है कि उक्त तीनों आरोपियों का हत्याकांड में बड़ा रोल है। नारायणपुर पुलिस ने तीनों युवकों के नंबर को ट्रेस कर लोकेशन को दुर्ग पुलिस को बताया गया था। उसके बाद तीनों को पकड़ा गया। नारायणपुर पुलिस तीनों को पकड़कर अपने साथ लेकर गई है। घटना नारायणपुर कोतवाली थाना क्षेत्र की वारदात है। थाना के प्रभारी धीरेन्द्र तिवारी अपनी टीम के साथ भिलाई आरोपियों को लेने पहुंचे थे। राजनांदगांव, दुर्ग समेत 6 जगहों पर नारायणपुर पुलिस ने दबिश दी थी। दुर्ग जिले की एसीसीयू की टीम तीनों युवकों को खोजने में जुटी रही और पकड़कर युवकों को नारायणपुर पुलिस के हवाले कर दिया।
दो दिन पहले हुई थी हत्या
नारायणपुर में सोमवार की रात कांग्रेस नेता विक्रम बैस की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाइक सवार बदमाशों ने विक्रम को 3 गोलियां मारी थी। विक्रम बैस जिला मुख्यालय के बारूपारा स्थित अपने मकान के बाहर टहलने के लिए निकले थे। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकले और उन्हें जिला अस्पताल लाया गया था। लेकिन तब तक बैस की मौत हो चुकी थी। कांग्रेस नेता विक्रम बैस की उनके घर से 500 मीटर दूर पर हत्या की गई। हमलावरों ने 3 गोलियां मारी इनमें 2 बेस के सिर और एक गोली सीने में लगी। घटना के समय बिजली गुल होना बताया जा रहा है। हालांकि जिस तरह से हत्या हुई है उसे सुपारी किलिंग से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस जांच के बाद के बाद ही इस बारे में खुलासा हो पाएगा।
—
वर्जन
तीन को पकडा गया
नारायणपुर में हुई हत्या के मामले में वहां की पुलिस ने हमसे संपर्क किया था। टीम ने आरोपियों को पकड़ने में सहयोग किया। तीन आरोपी भिलाई के रहने वाले है। आरोपियों की नारायणपुर पुलिस अपने साथ लेकर गई है।
जितेन्द्र शुक्ला, एसपी दुर्ग
0000

