KKR को मिली संजीवनी, लगातार पांच हार के बाद जीत, राणा-रिंकू ने राजस्थान को धोया

मुंबई: लगातार पांच हार के बाद आखिरकार कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल में जीत का स्वाद चखा। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सोमवार रात 153 रन के टारगेट को शाहरुख खान की टीम ने पांच गेंद पहले सात विकेट से पा लिया। इस जीत में नितीश राणा ने विनिंग छक्का लगाया और 37 गेंद में 48 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। रिंकू सिंह भी हीरो बनकर उभरे, जिन्होंने 23 गेंद में नाबाद 42 रन बनाए। यह राजस्थान रॉयल्स की लगातार दूसरी हार भी है। केकेआर ने इस जीत के साथ अपने प्लेऑफ की उम्मीदें भी बरकरार रखी है।

प्रातिक्रिया दे