पेरमिली दलम के तीन खूंखार नक्सलियों का सफाया

महाराष्ट्र फोर्स को बड़ी सफलता

हार्डकोर नक्सलियों के शव के साथ, एक-47, कार्बाइन, घातक हथियार बरामद

मोहला। बस्तर तथा महाराष्ट्र में लगातार नक्सल मोर्चे पर मिल रही एक के बाद एक कामयाबी के बीच मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले से सटे महाराष्ट्र के गढचिरौली एंटी नक्सल यूनिट को फिर से आज एक और बड़ी सफलता मिली है। गढ़चिरौली एंटी नक्सल यूनिट सी 60 तथा सीआरपीएफ के संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में तीन हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया है। नक्सल सेल से मिली जानकारी के अनुसार पेरमिली दलम के तीन खूंखार नक्सलियों को आज गढ़चिरौली जिले के पेरमीली थाना क्षेत्र के ग्राम कंतरगंट्टा जंगल के मुठभेड़ में मार गिराया है। मौके से मृत माओवादियों के डीवीडी नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किया गया है। दो अन्य माओवादीयो के शव के साथ साथ हार्डकोर डीवीसी समेत दो महिला नक्सली का शव बरामद किया गया है। फोर्स और नक्सलियों के सामना के बाद महाराष्ट्र सुरक्षा बल के जवान सहकुशल जंगल से लौट कर देर शाम तक गढचिरौली पहुंच गए।

इन्हें मार गिराया गया

वासु समर कोरचा, पूर्व बस्तर एरिया डीव्हीसीएम एवं पेरमिली दलम – कमांडर, रेश्मा मडकाम, उम्र 25 साल, बस्तर एरिया, कमला मांडवी, उम्र 24 साल दक्षिण बस्तर की मुठभेड़ में मौत हुई है।

घातक हथियार बरामद

एक एके-47, एक कारबाईन एक इंसास रायफल और अन्य स्फोटक सामग्री के साथ माओवादी साहित्य बड़े पैमाने पर बरामद करने में पुलिस बल को सफलता हासिल हुई हैं।

000

प्रातिक्रिया दे