- महाराष्ट्र के नंदुरबार की चुनावी रैली में बोले प्रधानमंत्री मोदी
नंदुरबार (महाराष्ट्र)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि विपक्ष में कुछ लोग उन्हें जिंदा गाड़ना चाहते हैं लेकिन देश के लोग उनका सुरक्षा कवच हैं। जनता उन पर कोई आंच नहीं आने देगी। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (यूबीटी) पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि नकली शिवसेना अपने पसंदीदा वोट बैंक को खुश करने के लिए उन्हें इस तरह से गाली देती हैं। गौरतलब है, मोदी को मुगल बादशाह औरंगजेब की तरह महाराष्ट्र में दफनाने की शिवसेना नेता संजय राउत ने कथित टिप्पणी की थी। उत्तर महाराष्ट्र के नंदूरबार में भाजपा की उम्मीदवार हिना गावित के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, एक तरफ कांग्रेस है, जो कहती है- मोदी तेरी कब्र खुदेगी…दूसरी तरफ ये नकली शिवसेना है जो मुझे जिंदा गाड़ने की बात करती है। और मुझे गाली देते हुए भी ये लोग तुष्टिकरण का पूरा ध्यान रखते हैं। मोदी ने आगे कहा कि विपक्षी पार्टियां जनता का विश्वास गंवा चुकी हैं और उनकी सियासी जमीन भी खिसक चुकी है।
कांग्रेस के साथ मरने से बेहतर है अजित और शिंदे के साथ हो लें
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नकली राकांपा और नकली शिवसेना ने चार जून को कांग्रेस में विलय करने का मन बना लिया है। चार जून के बाद कांग्रेस में जाकर मरने के बजाय सीना तानकर हमारे अजीत दादा के साथ और एकनाथ शिंदे के साथ आओ, बड़े शान से सपने पूरे हो जाएंगे। मालूम हो कि शरद पवार ने हाल ही में एक अखबार को दिए साक्षात्कार में कहा था कि अगले कुछ साल में कई क्षेत्रीय दल कांग्रेस के और करीब आएंगे और उसमें विलय कर लेंगे।
000

