कन्नौज में गरजे राहुल- ‘22 लोगों के लिए काम करते हैं नरेंद्र मोदी’

-अखिलेश के समर्थन में किया प्रचार

लखनऊ। राहुल गांधी ने एक चुनावी जनसभा के दौरान कहा कि नरेंद्र मोदी 22 लोगों के काम करते हैं। जिनके पास 70 करोड़ लोगों के बराबर पैसा है। इसके लिए इंडिया गठबंधन ने फैसला किया है कि हम 22 अरबपति की जगह करोड़ों गरीब परिवारों को लखपति बनाएंगे। यूपी के कन्नौज लोकसभा से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनावी मैदान में हैं। जहां उनके समर्थन में चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जनता से कहा कि बीजेपी और मोदी सरकार ने देश का पैसा केवल 22 लोगों को दिया है। ये पैसा 70 करोड़ लोगों के बराबर है। अगर मोदी सरकार 22 अरबपति तैयार कर सकती है तो हम करोड़ों गरीब परिवारों की एक सूची तैयार करके उन्हें लखपति बनाएंगे।

हर गरीब महिला को 8500 रुपये महीने

इससे पहले दुनिया की किसी भी सरकरा ने नहीं किया। इस योजना के तहत हम देश के गरीब करोड़ों परिवारों की एक सूची तैयार करेंगे। इस सूची में प्रत्येक गरीब परिवार की एक महिला को चुना जाएगा। जिसके बाद उन महिलाओं के खाते में 8500 रुपये हर महीनें जमा किए जाएंगे।

999

’10 साल में कभी नहीं लिया अडानी-अंबानी का नाम’

कांग्रेस सांसद और वायनाड और रायबरेली से कांग्रेस के उम्मीदवार राहुल गांधी ने कहा, ’10 साल में नरेंद्र मोदी ने कभी अडानी और अंबानी का नाम नहीं लिया। जब कोई व्यक्ति डर जाता है तो वह उन लोगों का नाम लेता है जिनके बारे में उसे लगता है कि वे उसे बचा सकते हैं। तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दो मित्रों का नाम लिया और कहा कि मुझे बचा लो, इंडिया गठबंधन ने मुझे घेर लिया है, मैं हार रहा हूं। अडानी-अंबानी, मुझे बचा लो। इसीलिए उन्होंने उनका नाम लिया है। उन्हें यह भी मालूम है कि अडानी कौन-से टेंपो में कैसे पैसा भेजते हैं।

000

प्रातिक्रिया दे