नई दिल्ली । नेशनल क्रश कही जाने वालीं रश्मिका मंदाना, अब बड़े पर्दे पर सलमान खान के साथ ‘सिकंदर’ में नजर आएंगी। साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बन रही ‘सिकंदर’ में रश्मिका के आने की खबर ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से कन्फर्म की गई। पहले ‘पुष्पा’ और फिर ‘एनिमल’ की धुआंधार सक्सेस के बाद रश्मिका बहुत डिमांड में हैं। सलमान के साथ फिल्म में आना उनके करियर को अल्टीमेट ऊंचाई पर ले जाएगा। मेकर्स ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से पोस्ट करते हुए लिखा, ”सिकंदर’ में सलमान खान के अपोजिट स्टार करने के लिए फैबुलस रश्मिका मंदाना का स्वागत है! ईद 2025 पर इन दोनों का मैजिक स्क्रीन पर अनफोल्ड होगा, जिसे देखने का इंतजार करना बहुत मुश्किल है। अपने फैंस के साथ अपडेट शेयर करते हुए रश्मिका ने लिखा, ‘आप लोग बहुत लंबे समय से मुझसे, अगली अपडेट पूछ रहे थे, जो ये रही… सरप्राइज! मैं ‘सिकंदर’ का हिस्सा बनने में बहुत गर्व और सम्मान महसूस कर रही हूं।
0000

