-तेलंगाना में बोले गृह मंत्री अमित शाह
हैदराबाद। लोकसभा चुनाव में चौथे चरण की वोटिंग का वक्त नजदीक आ गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को तेलंगाना के भोंगिर लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस को सीधे निशाने पर लिया। शाह ने कहा, 2024 का चुनाव राहुल गांधी विरुद्ध नरेंद्र मोदी का चुनाव है। यह चुनाव वोट फॉर जिहाद विरुद्ध वोट फॉर विकास का चुनाव है। यह चुनाव अपने परिवार के कल्याण विरुद्ध देश की जनता के कल्याण का चुनाव है। यह चुनाव राहुल गांधी की चाइनीज गारंटी के खिलाफ….मोदी की भारतीय गारंटी का चुनाव है। शाह का कहना था कि तृष्टिकरण की जो एबीसी है न, इसका मतलब है- ए से असउद्दीन ओवैसी, बी से बीआरएस, सी से कांग्रेस पार्टी। ये तीनों एक ठेले के चट्टे-बट्टे हैं। शाह ने कहा, कांग्रेस, मजलिस (एआईएमआईएम) और बीआरएस ये तीनों तुष्टिकरण का ट्रायएंगल हैं। ये लोग रामनवमी का जुलूस नहीं निकलने देते हैं। ये लोग हैदराबाद विमोचन दिवस नहीं मनाने देते हैं। ये लोग सीएए का विरोध करते हैं। ये लोग यहां शरिया के आधार पर, कुरान के आधार पर तेलंगाना चालाना चाहते हैं।
तेलंगाना में इस बार 10 से ज्यादा सीटें जीतेंगे
शाह ने कहा, कांग्रेस पार्टी अपने वादे पूरे नहीं करती है। हालांकि, पीएम मोदी अपनी गारंटी पर कायम हैं। पीएम मोदी ने अनुच्छेद 370 खत्म किया, ताकि अनंत काल तक कश्मीर में तिरंगा लहराता रहे। शाह का कहना था कि 2019 में तेलंगाना की जनता ने हमें 4 सीटें दीं. इस बार हम तेलंगाना में 10 से ज्यादा लोकसभा सीटें जीतेंगे। तेलंगाना में यह डबल डिजिट स्कोर पीएम मोदी को 400 सीटों के पार पहुंचा देगा। कांग्रेस चाहती है- झूठ बोलकर चुनाव लड़ना. वो कहते हैं कि अगर पीएम मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे तो आरक्षण खत्म कर देंगे। पीएम मोदी पिछले 10 साल से इस देश का नेतृत्व एकमत से कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने आरक्षण खत्म नहीं किया।
00000

