‘बीजेपी की मशीनरी राहुल गांधी के खिलाफ झूठ फैलाने में लगी’

-रायबरेली में प्रियंका ने साधा निशाना

रायबरेली। गांधी परिवार के गढ़ रायबरेली में प्रियंका गांधी चुनाव प्रचार अभियान को धार देने के लिए पहुंची हैं। यहां पर एक जनसभा में प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा की पूरी मशीनरी राहुल गांधी के खिलाफ झूठ फैलाने में लगी हुई है। बीजेपी को टारगेट करते हुए यह भी कहा कि पार्टी धर्म, जाति और मंदिर-मस्जिद के बारे में बोलती है लेकिन असल मुद्दों पर बात करने से बचती है। रायबरेली में प्रियंका ने कहा कि यहां के लोग नेताओं को सही तरीके सा जानते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को जब इंदिरा गांधी की नीति पसंद नहीं आई तो उन्होंने इंदिरा गांधी को हरा दिया। इंदिरा गांधी गुस्सा नहीं हुईं और उन्होंने आत्ममंथन किया। आपने उनको दोबारा से चुना। यही तो रायबरेली की खासियत है कि वह नेताओं को सही से समझते हैं। वहीं, प्रियंका ने संविधान बदलने को लेकर भी कहा कि बीजेपी संविधान को बदलना चाहती है लेकिन जब उन्हें इस बात का अहसास हुआ कि उन्हें चुनाव में नुकसान उठाना पड़ेगा तो पीएम कहने लगे कि उनकी ऐसी कोई भी योजना नहीं है।

अंबानी-अदाणी को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा

प्रियंका ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि राहुल गांधी अदाणी का नाम नहीं ले रहे हैं। सच्चाई यह है कि राहुल गांधी रोजाना अदाणी के बारे में बात करते हैं। ऐसा लगता है कि पीएम मोदी भी उनका नाम लेने के लिए मजबूर हैं। ‘पीएम मोदी के 400 सीटों की जरूरत है इसलिए कांग्रेस अयोध्या में राम मंदिर पर बाबरी ताला नहीं लगा सकती’ वाले बयान पर टिप्पणी करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि यह सरासर झूठ है। कांग्रेस ने बार-बार कहा है कि हर कोई सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करेगा और आगे भी करते रहेंगे।

000000000

प्रातिक्रिया दे