-नवनीत राणा ने दी ओवैसी बंधुओं को चुनौती
हैदराबाद। देश में इन दिनों लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। चौथे चरण की वोटिंग से पहले एक बार फिर सियासी लड़ाई हेट स्पीच तक आ पहुंची है। बीजेपी नेता और अमरावती से बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा ने हैदराबाद में ओवैसी भाइयों को खुली चुनौती दी है। बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंची राणा ने कहा, ‘छोटा बोलता है कि, पुलिस को 15 मिनट हटा दो तो हम दिखाएंगे की क्या कर सकते हैं। छोटे को मेरा कहना है, तुझे 15 मिनट लगेंगे छोटे, हमको सिर्फ 15 सेकेंड लगेंगे। 15 सेकेंड के लिए अगर पुलिस को हटाया तो छोटे-बड़े को ये पता नहीं लगेगा कि कहां से आया कहां को गया।’ बता दें कि एएमआईएम प्रमुख के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने साल 2013 में दी गई एक हेट स्पीच में कहा था कि अगर पुलिस को 15 मिनट के लिए हटा लिया जाए तो हम 25 करोड़ (मुस्लिम) 100 करोड़ (हिंदुओं) को खत्म कर देंगे। उनके इसी बयान को आधार बनाकर नवनीत ने टिप्पणी की है।
9999
15 सेकंड नहीं, बल्कि एक घंटा ले लीजिए : ओवैसी
इधर, अमरावती से बीजेपी उम्मीदवार राणा के बयान पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी पलटवार किया है। ओवैसी ने कहा, ‘मैं पीएम मोदी से कह रहा हूं कि आप 15 सेकंड दें। 15 सेकंड नहीं, बल्कि एक घंटा ले लीजिए। प्रधानमंत्री के पास ये अख्तियार है। हम तैयार हैं, हम डरने वाले नहीं हैं। हम भी यह देखना चाहते हैं कि आपमें कितनी इंसानियत बची है। हमको बता दीजिए कहां पर आना है, हम आ जाते हैं।
00000000

