चुनाव मैदान में 1352 प्रत्याशी
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर मतदान होगा। जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम की वजह से अनंतनाग-राजौरी सीट का चुनाव टाल दिया गया है। अब यहां छठे फेज में 25 मई को वोट डाले जाएंगे।
चुनाव आयोग के अनुसार मध्य प्रदेश की तीन सीटों- विदिशा से शिवराज सिंह चौहान, गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया और राजगढ़ से दिग्विजय सिंह की किस्मत दांव पर है। इसके अलावा महाराष्ट्र की अमरावती सीट पर शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार यानी ननद-भौजाई के बीच सीधा मुकाबला है। चुनाव आयोग के अनुसार तीसरे चरण में कुल 1352 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 1229 पुरुष और 123 (9फीसदी) महिला हैं।
इन राज्यों में मतदान
जिन सीटों पर मतदान है, उनमें गुजरात की 25, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10, मध्य प्रदेश की नौ, छत्तीसगढ़ की सात, बिहार की पांच, असम और पश्चिम बंगाल की चार-चार, गोवा की दो, दादरा-नगर हवेली और दमन- दीव में एक सीट शामिल हैं।
0000

