हथकड़ी की फोटो …..
होशियारपुर। पंजाब के होशियारपुर जिले में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ‘इंटर-सर्विसेज इंटेलीजेंस’ के लिए कथित रूप से जासूसी करने और उसे भारत-विरोधी गतिविधियों में मदद करने को लेकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि फगवाड़ा रोड पर रेलरोड क्रॉसिंग के पास हरप्रीत सिंह को पकड़ा, जो यहां फिलहाल विजय नगर इलाके में रह रहा था। वैसे वह तरन तारन जिले का निवासी है। पुलिस के मुताबिक, सिंह पिछले चार साल से शहर में रह रहा था और वह आंगतुक वीजा पर कथित रूप से पाकिस्तान की दो बार यात्रा कर चुका है।
पुलिस का कहना है कि पाकिस्तान में उसने आईएसआई के अधिकारियों से भेंट की थी और अब वह यहां भी व्हाट्सऐप पर इन आईएसआई अधिकारियों के संपर्क में था।
00000

