शाह बोले-खड़गे एक परिवार के लिए बोल रहे झूठ, फूटेगा हार का ठीकरा

भाजपा के कोरबा लोकसभा प्रत्याशी की आमसभा में शामिल हुए गृहमंत्री अमित शाह

कश्मीर में खून की नदियां तो दूर एक कंकड़ भी नहीं चला

जब तक संसद में भाजपा का एक भी सांसद है आरक्षण को खत्म नहीं होने देंगे

कोरबा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जब मैं धारा 370 का बिल लेकर संसद में खड़ा हुआ, तब यही राहुल बाबा खड़े हो गए और उन्होंने मुझसे कहा कि धारा 370 मत हटाओ, मैंने कहा क्यों ना हटाएं तो उन्होंने कहा कि कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी। राहुल बाबा 4 साल हो गए खून की नदियां तो छोड़ो एक कंकड़ भी चलाने की हिम्मत नहीं हुई। नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद को समाप्त कर दिया है। जब तक भाजपा का एक भी सांसद भारत के संसद में है तब तक एससी, एसटी, ओबीसी के आरक्षण को हम नहीं हटाएंगे और ना कांग्रेस पार्टी को हटाने देंगे। खड़गे जी एक परिवार के लिए लोगों से झूठ बोल रहे हैं ,4 जून को जैसे ही कांग्रेस हारेगी ये भाई बहन सुरक्षित रहेंगे और खड़गे जी के ऊपर ही सारा ठीकरा फूटेगा।

कोरबा लोकसभा क्षेत्र के कटघोरा स्थित मेला ग्राउंड में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि सबसे पहले बता देता हूं जब चुनाव होता है तब प्रत्याशी कहते हैं कि हमारे यहां सभा करने आओ और एक प्रत्याशी ऐसी है जिससे मैंने खुद कहा था कि सरोज बहन मैं आऊंगा और आपको जीत दिलाऊंगा। छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है। मैं राम के ननिहाल वालों के सामने आया हूं, मुझे बताइए कि अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए या नहीं बनना चाहिए था। ये कांग्रेस पार्टी जो हमारे खिलाफ लड़ रही है जिसने 70 सालों राम जन्मभूमि के मसले को अटका कर, लटका कर और भटका कर रखी। छत्तीसगढवासियों ने 11 में से 9 सीट देकर मोदी जी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया। इन 5 वर्षों में केस भी जीता, भूमिपूजन भी हुआ और 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कर श्रीराम कर दी। कांग्रेस ने 5 सौ सालों तक भगवान को अपमानित कर मंदिर में नहीं बैठाया। 5 सौ साल बाद हम ऐसे भाग्यवान लोग हैं जिनके जीवन में यह दिन आया कि हमने भगवान राम के कपाल पर सूर्यतिलक देखा और ये कांग्रेस पार्टी जब अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी हमने सबको निमंत्रण भेजा, राहुल को, सोनिया को और खड़गे जी को भी निमंत्रण भेजा। मैं तो आश्चर्यचकित हो गया कि कोई रामलला के निमंत्रण को भी दुत्कार सकता है। ये कांग्रेस पार्टी माइनोरिटी के डर से उनके वोट बैंक के डर से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को ठुकराया। आप तो छत्तीसगढ़ के वासी हो, कांग्रेस वाले अगर वोट मांगने आए तो उनसे पूछना किस मुंह से वोट मांगने आए हो। आप तो हमारे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में भी नहीं गए। कांग्रेस के लिए वोट बैंक ही सबकुछ है।

2 साल में खत्म होगा नक्सलवाद

श्री शाह ने सवाल किया कि छत्तीसगढ़ के लोगों मुझे बताओ नक्सलवाद खत्म होना चाहिए कि नहीं? जब भूपेश कका की सरकार थी तो नक्सलवाद को बढ़ावा देते रहे। हमारे विष्णुदेव की सरकार बनने के 4 महीने में ही 95 नक्सलियों को ढेर करने का काम किया गया। 350 लोग अरेस्ट हुए कई लोगों ने सरेंडर किया। मोदी जी ने उड़ीसा, झारखंड, महाराष्ट्र, बिहार, तेलंगाना, मध्यप्रदेश में 5 सालों में नक्सलवाद को समाप्त किया। छत्तीसगढ़ छूट गया था क्योंकि यहां भूपेश कका की सरकार थी। मैं कहकर जाता हूं कि मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाओ दो साल में छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म कर देंगे। हमारे सुरक्षा बलों ने पराक्रम दिखाया, 29 नक्सली मारे, कल भी 10 मारे गए, ये भूपेश कका निर्लजता से कहते हैं कि फर्जी एनकाउंटर हुआ। अरे भूपेश कका नक्सलियों ने स्वयं मान लिया है कि हमें बड़ा नुकसान मान लिया है ये कांग्रेस वाली शर्म नहीं करते। वोट बैंक के लिए, चुनाव जीतने के लिए इस देश में नक्सलवाद और आतंकवाद का पोषण कांग्रेस पार्टी सालों से करते आ रही है। पर आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है। आपने यहां कमल फूल की सरकार बनाई है ऊपर भी मोदी की सरकार बनने वाली है। यहां से नक्सलवाद को जाना ही जाना है। आपके द्वारा कमल पर दबाया बटन और भाजपा को एक एक वोट मोदी को प्रधानमंत्री बनाएगा। इस दौरान उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा प्रदेश के वित्तमंत्री ओ.पी. चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं चुनाव प्रबंधन समिति के सहसंयोजक भूपेंद्र सवन्नी, लोक सभा क्लस्टर प्रभारी एवं विधायक अमर अग्रवाल, कोरबा लोकसभा प्रभारी व विधायक धरमलाल कौशिक, लोकसभा सह प्रभारी चंपा देवी पावले, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, लोकसभा संयोजक भैया लाल राजवाड़े, लोकसभा सहसंयोजक मनोज शर्मा, लोकसभा समन्वयक व विधायक श्रीमती रेणुका सिंह, ननकी राम कंवर, राजनांदगांव लोकसभा संयोजक मधुसूदन यादव, विधायक प्रेमचंद पटेल, प्रदेश मंत्री विकास रंजन महतो सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और विशाल जनसमूह की उपस्थिति रही।

खड़गे साहब 80 पार कर गए लेकिन देश को नहीं जान पाए

भाजपा ने कई महत्वपूर्ण फैसले मोदी की सरकार में लिए हैं। आप लोग ये बताइए कि काश्मीर हमारा हिस्सा है या नहीं। खड़गे जी कहते हैं कि कोरबा हरियाणा, छत्तीसगढ़ या कोरबा वालों को काश्मीर से क्या लेना देना। खड़गे साहब आप 80 पार गए लेकिन देश को नहीं जान पाए, कोरबा का बच्चा बच्चा काश्मीर के लिए अपनी जान दे सकता है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जनता से सवाल करते हुए कहा कि मुझे बताओ कि धारा 370 हटना चाहिए था कि नहीं। कांग्रेस 70 साल से इसे बच्चे की तरह गोद में खिलाती रही। उन्हें इससे वोट मिलता था आपने मोदी जी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया तो मोदी जी ने 5 अगस्त 2019 को काश्मीर में धारा 370 को समाप्त कर दिया। सालों बाद काश्मीर में हमारा तिरंगा शान से लहरा रहा है।

सरोज को जिता कर भेजो फिर हर गांव की चिंता करेंगे मोदी

अब तक 2 चरणों के चुनाव हो चुके हैं। दूसरे चरण में हमारे मोदी जी सेन्चुरी मारकर आगे बढ़ चुके हैं। ये तीसरा चरण है तीसरे चरण में 400 पार की दिशा में आगे बढ़ना है और तीसरे चरण में सरोज दीदी यहां से चुनाव लड़ रही हैं। कठिन सीट है और कड़ा मुकाबला है। पिछली बार आपने हमें आशीर्वाद नहीं दिया था। फिर भी हमनें सोच समझकर आप पर भरोसा कर सरोज दीदी को यहां से मौका दिया है। आप जिताओेगे ना ? हर क्षेत्र के लोग कहते हैं कि हमारे सांसद को बड़ा बना दो अरे हमने तो बनी बनाई नेत्री आपको दे दी है बस आपको सिर्फ चुनकर जिताना है। कोरबा वालों इस बार गलती मत करना और सरोज दीदी को जिताना। सरोज बहन को जिताकर भेज दो, कोरबा के गांव गांव की चिंता मोदी जी करेंगे।

कोरोना जैसे महामारी में भी राजनीति करते हैं राहुल

मोदी जी के पास 10 साल के ट्रेक रिकार्ड के साथ 25 साल का एजेंडा भी है। छत्तीसगढ़ ज्यादातर पिछड़ा वर्ग, दलित आदिवासियों का क्षेत्र है। मोदी जी ने कहा था कि जब हमारी सरकार बनेगी वो पिछड़ों की होगी, दलितों की होगी आदिवासियों की होगी। मोदी ने 10 साल में ढेर सारे काम किए हैं। हर गरीब को घर, घर में नल से जल, गैस सिलेंडर, 5 लाख का बीमा, प्रति व्यक्ति प्रतिमाह 5 किलो चावल, शौचालय दिया और कोरोना का टीका भी मुफ्त में दिया। मुफ्त टीका लगाकर देश को सुरक्षित करने का काम मोदी ने किया और ये राहुल बाबा उस वक्त भी बोलते थे कि मोदी का टीका है मत लगाना। ये तो अच्छा है कि आप लोग उनकी बात नहीं सुनते, उनकी बात कोई नहीं सुनता है और एक दिन परेशान होकर अपनी बहन को लेकर अंधेरे में टीका लगाने चले गए। अरे राहुल बाबा शर्म करो, कोरोना जैसे महमारी में भी राजनीति करते हो।

पूर्व पीसीसीएफ भाजपा में शामिल

अमित शाह के कोरबा पहुंचने के बाद सभा से कांग्रेस शासनकाल में वन बल प्रमुख रहे सीनियर आईएफएस राकेश चतुर्वेदी ने भाजपा की सदस्यता ली।कटघोरा में अमित शाह के मंच पर राज्य सरकार के मंत्रियों की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा ज्वाइन किया। इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के सेवानिवृत्त अफसर राकेश चतुर्वेदी छत्तीसगढ़ राज्य में प्रधान मुख्य वन संरक्षक भी रह चुके हैं। 1985 बैच के आईएफएस अफसर रहे। राकेश चतुर्वेदी 2022 सितंबर में सेवानिवृत्त हुए थे। इसके ठीक दो महीने बाद तत्कालीन भूपेश सरकार ने पोस्ट रिटायरमेंट ज्वाइनिंग देते हुए छत्तीगसढ़ राज्य जैव विविधता बोर्ड का अध्यक्ष बनाया था। इस पद पर उनकी नियुक्ति तीन सालों के लिए की गई थी।

देश विकसित होगा तो कोरबा लोकसभा भी विकसित होगा : सरोज

भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व कोरबा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ.सरोज पांडेय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह लोकसभा का चुनाव एक अलग परिदृश्य में हो रहा है। पूरे देश में कांग्रेस पार्टी कहीं भी नहीं दिखाई दे रही है। कोरबा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पांच साल लापता रहीं। मात्र 17 बार ही कोरबा लोकसभा क्षेत्र में आई, वह भी डीएमएफ की बैठकों में।ऐसी निष्क्रिय सांसद को हटाने का वक्त आ गया है। आज भ्रष्टाचार के आरोप में कोरबा लोकसभा क्षेत्र के दो क्लेक्टर जेल में बंद हैं। हमारा प्रश्न है कांग्रेस प्रत्याशी से कि जब भ्रष्टाचार किया जा रहा था, तब आप चुप क्यों रहीं। कांग्रेस की सांसद क्षेत्र के किसी के भी सुख-दुःख में क्यों नहीं आईं? नरेन्द्र मोदी 2047 तक विकसित भारत योजना के अनुसार काम कर रहे हैं। यदि देश विकसित होगा तो कोरबा लोकसभा क्षेत्र भी विकसित होगा। कोरबा लोकसभा क्षेत्र को कठपुतली सांसद नहीं चाहिए। 7 मई को कमल फूल छाप पर बटन दबाकर भाजपा को जिताना है।

000000000000

प्रातिक्रिया दे