प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे श्याम रंगीला

लोकसभा चुनाव में वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ कॉमेडियन श्याम रंगीला भी मैदान में उतरेंगे। उन्होंने टेलीविजन शो में दिखने के अपने सपने को फिलहाल छोड़कर कामेडी से राजनीति की दुनिया में प्रवेश करने की योजना बनाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नकल करके नाम कमाने वाले राजस्थान के 29 वर्षीय श्याम रंगीला ने ऐलान किया है कि वह वाराणसी से पीएम के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने बताया कि यह “लोकतंत्र कायम रहे” की प्रतियोगिता सुनिश्चित करना केवल प्रतीकात्मक नहीं है। वह “पूरे मन से” चुनाव लड़ेंगे और अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए इस सप्ताह के अंत में वाराणसी पहुंचेंगे। उन्होंने कहा, उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आदि की चिंता नहीं है। “अगर मेरे खातों की जांच की जाए, तो उन्हें कुछ नहीं मिलेगा… मैं असली फकीर हूं, जो झोला उठा कर चल दूंगा जी।” दिसंबर 2016 के भाषण में पीएम मोदी ने खुद को फकीर बताया था।

7सूरत और इंदौर की तरह वह पर्चा वापस नहीं लेंगे

रंगीला ने कहा, “सूरत या इंदौर के विपरीत, जहां कांग्रेस उम्मीदवारों के अपने नामांकन पत्र वापस लेने के बाद इन निर्वाचन क्षेत्रों में भाजपा उम्मीदवारों के लिए वॉकओवर मिल गया, हम कम से कम ये कहने के लिए वहां खड़े होंगे कि हम यहां पर लोकतंत्र खतरे में नहीं आने देंगे, लोगों को वोट के लिए यहां विकल्प मिलेगा।” रंगीला ने कहा, “वाराणसी में भले ही हर कोई अपना नामांकन पर्चा वापस ले ले, मेरा पर्चा तब भी वहीं रहेगा।”

0000

प्रातिक्रिया दे