‘मोहब्बत की दुकान’ में बिकने लगे हैं फेक वीडियो : मोदी

-महाराष्ट्र की रैली में विपक्ष पर जमकर बरसे प्रधानमंत्री

(फोटो : )

उस्मानाबाद। महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में आयोजित विशाल जनसभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी आपका जीवन बदलने के लिए दिन-रात काम करता है। वहीं इंडी गठबंधन वाले मोदी को बदलने के लिए पूरी ताकत लगा रहें हैं। मैं आपका जीवन बदलना चाहता हूं लेकिन वे मुझे बदलना चाहते हैं। फेक वीडियो को लेकर उन्होंने कहा, ‘इनकी हालत यह है कि झूठ नहीं चलता है तो एआई से हमारे चेहरे का उपयोग करते है। उनकी ‘मोहब्बत की दुकान’ में फेक वीडियो बिकने लगे हैं। मोदी की आवाज को और मोदी के भाषण का उपयोग करके नई-नई चीजें गढ़ रहे हैं।’

सच बोलने की जगह नहीं बची है?

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘वे मोदी को गालियां देते फिरेंगे। हमारे ऊपर अनगिनत झूठे आरोप लगाएंगे। आजकल तो ये दिन-रात मोदी को गाली देने में लगे हैं। ये देश के लिए क्या करेंगे उसका कुछ पता नहीं है।’ उन्होंने कहा कि ये तो बस मोदी को मारो, मोदी को पीटो और मोदी को गाली दो… यही सब कहते रहते हैं। ये लोग अब आपको भी डराने लगे हैं। कभी कहते हैं कि मोदी आया तो लोकतंत्र चला जाएगा। कभी कहते हैं कि मोदी आया तो संविधान को खत्म कर देगा। आरक्षण छीन लिया जाएगा। पीएम ने सवाल किया कि आखिर इस तरह का झूठ बोलने की क्या जरूरत है? क्या आपके पास सच बोलने की जगह नहीं बची है?

00000

प्रातिक्रिया दे