अमेठी में नाम के ऐलान में देरी पर हो रहा प्रदर्शन

-आलाकमान से लगाई गुहार

(फोट : प्रदर्शन)

अमेठी। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तर प्रदेश (यूपी) के अमेठी से फिलहाल कांग्रेस का उम्मीदवार तय नहीं हो पाया है। प्रत्याशी के नाम में ऐलान से जुड़ी देरी को लेकर पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं में रोष पनप चुका है। मंगलवार (30 अप्रैल, 2024) को वहां के गौरीगंज में कांग्रेस दफ्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने अमेठी से गांधी परिवार के उम्मीदवार को लेकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस के कार्यकर्ता इस दौरान दरी बिछाकर पार्टी दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे थे। वे इस दौरान हाथ में तख्तियां लिए थे, जिन पर “अमेठी मांगे गांधी परिवार” और “अमेठी मांगे राहुल गांधी” लिखा हुआ था। कार्यकर्ता केरल के वायनाड से पार्टी सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के समर्थन में नारे लगा रहे थे।

खडगे ने दिया था अपडेट

27 अप्रैल, 2024 को असम के गुवाहाटी में कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खडगे ने बताया था कि अमेठी और रायबरेली सीटों के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कुछ समय बाद की जाएगी। वह बोले थे, “कुछ दिन और रुको। हम दोनों सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे।

0000

प्रातिक्रिया दे