सलमान की भतीजी ने की ‘वोट जिहाद’ की अपील

-दियाविवादित बयान केस दर्ज

(फोटो : भतीजी)

लोकसभा चुनाव के दौरान नेताओँ द्वारा विवादित बयान दिए जा रहे हैं। इसमें अब पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की भतीजी मारिया आलम खान का भी नाम शामिल हो गया है। मारिया आलम समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित कर रही थीं और इस दौरान उन्होंने ‘वोट जिहाद’करने की बात कही दी। उनका विवादित बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो क्लिप में मारिया आलम कहती हैं, “बहुत अकलमंदी के साथ, बहुत जज्बाती ना होकर, खामोशी के साथ, एक साथ होकर वोटों का जिहाद करो। मुझे बहुत शर्म आती है जब मैंने सुना कि कुछ मुस्लिमों ने भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत के साथ मीटिंग की। उनका समाज से हुक्का पानी बंद कर देना चाहिए।”

शिकायत हुई दर्ज

मंगलवार को उड़नदस्ता टीम के प्रभारी उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने कायमगंज कोतवाली में केस दर्ज कराया। इसमें कहा कि सपा प्रत्याशी के पक्ष में वोटों के ध्रुवीकरण के लिए यह बयान दिया गया है। पुलिस ने पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद व मारिया के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

000

प्रातिक्रिया दे