‘भटकती आत्मा’ कहने पर मोदी पर भड़के पवार

-बोले- कभी कहा था, मेरी उंगली पकड़कर राजनीति में आया

मुंबई। महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के वरिष्ठ नेता और एनसीपी संस्थापक शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस कटाक्ष पर पलटवार किया है, जिसमें एक दिन पहले प्रधानमंत्री ने उन्हें भटकती आत्मा करार दिया था। मंगलवार को पीएम पर पलटवार करते हुए मराठा छत्रप ने कहा कि हां मैं भटकती आत्मा हूं। पवार शिरुर लोकसभा क्षेत्र के जुन्नार तहसील में अपनी पार्टी के उम्मीदवार अमोल कोल्हे के लिए आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। यहां उन्होंने कहा कि उनकी आत्मा किसानों और आम आदमी की दुर्दशा को उजागर करने के लिए भटक रही है। उन्होंने कहा कि वह इसके लिए 100 बार भी बेचैन होने और भटकने को तैयार हैं। पीएम मोदी ने सोमवार को महाराष्ट्र की एक चुनावी रैली में शरद पवार का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए कहा था, “महाराष्ट्र में एक ‘भटकती आत्मा’ है। अगर यह सफल नहीं होती है तो दूसरों के अच्छे काम को खराब कर देती है। महाराष्ट्र इसका शिकार रहा है।” इसके अगले ही दिन यानी मंगलवार को पवार ने प्रधानमंत्री पर पलटवार किया और कहा कि मोदी पहले कहा करते थे कि वह हमारी उंगली पकड़कर राजनीति में आए हैं लेकिन आजकल वह मुझे भटकती आत्मा कह रहे हैं। वह मुझ पर बहुत गुस्सा हैं।

मोदी ने बढ़ाए सभी चीजों के दाम

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख ने आगे कहा कि आम लोगों की कठिनाइयों और अन्य मुद्दों को उठाया जाना चाहिए। पवार ने कहा, “मैंने पहले मुख्यमंत्री यशवंतराव चव्हाण से ऐसी राजनीतिक सीख और मूल्य ग्रहण किए हैं। हम इन मूल्यों से समझौता नहीं करेंगे।” उन्होंने कहा कि मोदी ने सत्ता में आने के बाद (2014 में) ईंधन और एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में कमी लाने का वादा किया था लेकिन इन वस्तुओं की मौजूदा कीमतों की जांच कर लें। मोदी ने सभी के दाम बढ़ा दिए हैं।”

0000000

प्रातिक्रिया दे