इलेक्ट्रिक स्कूटी में ब्लास्ट से घर में आग, तीन झुलसे

कुंडला सिटी में हुई घटना

अम्बिकापुर। शहर की पॉश कालोनी कुंडला सिटी स्थित एक मकान में बीती रात आग लग गई। घर के बाहर चार्ज में लगी इलेक्ट्रिक स्कूटी में विस्फोट के बाद आग लगने की बात कही जा रही है। ब्लास्ट के बाद आग बगल में मौजूद बाइक व दुकान के समान के कारण तेजी से फैल गई और देखते ही देखते दो मंजिला मकान को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना के बाद घर में मौजूद तीन परिवार फंस गए थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल की टीम ने समय रहते आग की लपटों के बीच फंसे महिलाओं व बच्चों को बाहर निकाला। इस घटना में एक महिला समेत तीन लोग झुलस गए है जिन्हे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है शहर के कुंडला सिटी में श्याम मोबाइल दुकान संचालक आशीष मित्तल का मकान मौजूद है। मकान में आशीष मित्तल के साथ ही उनके भाई अमित मित्तल व अरुण मित्तल का परिवार रहता है। बीती रात मकान के बाहर पार्किंग में इलेक्ट्रिक स्कूटी को चार्ज में लगाकर परिवार के सदस्य सो गए थे। इसी बीच लगभग 12.15 बजे स्कूटी में ब्लास्ट के साथ आग लग गई। इस दौरान स्कूटी के बगल में ही बाइक खड़ी थी और दुकान का मोबाइल एसेसरीज समान भी पड़ा हुआ था इसलिए आग तेजी से फैली और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग घर के पहली और दूसरी मंजिल तक पहुंच गई। इस दौरान आग लगने की जानकारी कालोनीवासियों ने पुलिस से दमकल की टीम को गई। सूचना मिलने के बाद एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इसके साथ ही दमकल की टीम भी समय रहते मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने का काम शुरू किया गया। लगभग ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। इस आगजनी की घटना में घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है जबकि बाइक स्कूटी समेत दुकान का सामान भी जलकर नष्ट हो गया है जिससे व्यवसायी को लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।


ग्रिल काटकर निकला गया लोगों को

आग लगने के बाद घर में मौजूद तीन बच्चों सांड तीन परिवार के सदस्य आग की लपटों के बीच फंस गए थे। पुलिस व दमकल की टीम द्वारा पहले मंजिल मे फंसे हुए लोगों को पहले निकाला गया लेकिन सामने से आग लगी होने के कारण ऊपरी मंजिल पर फंसे हुए आशीष मित्तल, उनकी पत्नी व बच्चों को रेस्क्यू करने के लिए दमकल विभाग की टीम को घर के पीछे ग्रिल व कांच को तोडना पड़ा। दमकल विभाग की टीम द्वारा पुलिस व स्थानीय लोगों को मदद से आग के बीच से निकाला गया।

तीन लोगों का चल रहा उपचार

घर में इलेक्ट्रिक स्कूटी के ब्लास्ट होने के बाद घटना में आशीष मित्तल, भाई अमित मित्तल व अरुण मित्तल की पत्नी नेहा मित्तल झुलस गए। आग से झुलसे हुए महिला समेत तीनों लोगों को एम्बुलेंस की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार जारी है। इस घटना में आशीष मित्तल सर्वाधिक झुलसे है लेकिन फिलहाल सभी घायलों की हालत सामान्य बताई जा रही है। वहीं बचाव कार्य के दौरान घर के कांच को तोड़ते समय दमकल प्रभारी अंजनी तिवारी को भी मामूली चोट आई है।

कालोनी में पहुंचने के बाद भी दस मिनट फंसे दमकल वाहन

बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी दमकल विभाग को रात लगभग 12.45 बजे दी गई थी और उसके बाद तत्काल दमकल वाहन घटना स्थल के लिए रवाना हुए। दमकल की टीम समय रहते कुंडला सिटी पहुंच भी गए थे। इस दौरान जैसे ही दमकल टीम अपनी वाहनों को लेकर मुख्य द्वार से कालोनी में पहुंची चारों तरफ बेतरतीब ढंग से वाहन खड़े थे। कुछ स्थानों पर भारी वाहन भी थे ऐसे में दमकल वाहन कालोनी में फंस गए और उन्हें घटना स्थल तक पहुंचने में 1 बज गया।

000

प्रातिक्रिया दे