(फोटो : आकाश आनंद)
सीतापुर। पहली बार लोकसभा के चुनाव में खुलकर प्रचार अभियान चला रहे मायावती के भतीजे और बसपा के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर आकाश आनंद भी फंस गए हैं। यूपी के सीतापुर में आयोजित जनसभा में भी आकाश आनंद भाजपा को लेकर गलत बयानबाजी कर गए और बुरी तरह से फंस गए। इसके बाद प्रशासन ने आकाश आनंद समेत 35 लोगों के खिलाफ हिंसा भड़काने के मामले में केस दर्ज कर लिया।
रविवार को सीतापुर जिले के राजा रघुबर दयाल इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित बसपा की जनसभा में आकाश आनंद ने भाजपा की यूपी और केंद्र सरकार पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा, इनकी नीयत नहीं है। इनकी इच्छा नहीं है कि आप कभी रोजगार में आ जाओ। ऐसी सरकार जो कभी रोजगार नहीं देती पढ़ने नहीं देती। ऐसी सरकार का कोई हक नहीं आपके बीच आने का। ऐसे लोग अगर आपके बीच में जाएं तो वोट की जगह जूता और चप्पल मारने का काम करना। आकाश आनंद ने आगे कहा, सरकार की मंशा रोजगार देने की भी नहीं है। पेपर लीक होने के बहाने यह रोजगार नहीं देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि आज देश में मुफ्त राशन का ढिंढोरा पीटा जा रहा है। सत्ता में आने से पहले दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था। यह नौकरी मिलती तो कम से कम ढाई लाख रुपये प्रत्येक परिवार का युवा अवश्य नौकरी के जरिए घर लाता।
000

