अब हर साल अपडेट होंगी पाठ्यपुस्तकें

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने एनसीईआरटी को दिया आदेश

नई दिल्ली। शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) से अपनी पाठ्यपुस्तकों की सालाना आधार पर समीक्षा करने और नया अकादमिक सत्र शुरू होने से पहले इन्हें अपडेट करने को कहा है। अबतक, एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों को अद्यतन करने पर कोई दिशानिर्देश नहीं था।

सूत्रों ने बताया, आज की तेजी से बदलती दुनिया में, यह जरूरी है कि पाठ्यपुस्तकें पूरी तरह से अद्यतन रहें। एनसीईआरटी को सालाना आधार पर एक समीक्षा करने और नया अकादमिक सत्र शुरू होने से पहले (पाठ्यपुस्तकों को) अद्यतन करने को कहा गया है। वर्तमान में, एनसीईआरटी पिछले साल घोषित राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा (एनसीएफ) के अनुसार पाठ्यपुस्तकें तैयार करने की प्रक्रिया में जुटी है। सूत्रों ने बताया, नये पाठ्यक्रम के अनुसार पाठ्यपुस्तकें सभी कक्षाओं के लिए 2026 तक तैयार हो जाएंगी।

इधर, सीबीएसई के एकेडमिक्स डायरेक्टर जोसेफ एमैनुअल ने कहा कि सिलेबस में बदलाव करने से न्यू करिकुलम फ्रेमवर्क को बेहतर तौर पर समझने और टीचिंग-लर्निंग प्रोसेस में ढलने में बच्चों को आसानी होगी। न्यू एजुकेशन पॉलिसी के मुताबिक स्कूलों के हेड और टीचर्स को भी नए सिलेबस से इंट्रोड्यूस कराया जाएगा और टीचिंग प्रोसेस से जुड़ी ट्रेनिंग भी दी जाएगी।

तीसरी और छठी के लिए नई पाठ्यपुस्तकें

इस साल, एनसीईआरटी ने तीसरी और छठी कक्षाओं के लिए नयी पाठ्पुस्तकें जारी की हैं। नया शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल से शुरू हो गया। नए सिलेबस के हिसाब से किताबों के पैटर्न में भी बदलाव होने जा रहा है। इससे पहले नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग नए सिलेबस के हिसाब से किताबें जारी कर देगा।

जरूरत के हिसाब से किया जाएगा बदलाव

शिक्षा मंत्रालय से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि आज तेजी से बदलते वक्त में ये जरूरी है कि किताबें अपडेटेड रहें। इस वजह से एनसीईआरटी को हर साल किताबों का रिव्यु करने और जरूरत के हिसाब से उनमें बदलाव करने को कहा गया है। हर साल एकेडमिक सेशन शुरू होने से पहले किताबों को अपडेट किया जाएगा।

शिक्षण सत्र 25-26 से नई किताबें

एनसीईआरटी न्यू करिकुलम फ्रेमवर्क (एनसीएफ) के हिसाब से हर क्लास के लिए नए सिरे से किताबें डिजाइन कर रहा है। शिक्षण सत्र 2025-26 से नई एनसीईआरटी किताबों से पढ़ाई होगी। नए सिलेबस के साथ एनसीएफ टेक्स्टबुक डिजाइनिंग फ्रेमवर्क है। 2023 में एनसीएफ के हिसाब से नए सिलेबस और नए पैटर्न में किताबें डिजाइन करने की घोषणा की गई थी।

00000

प्रातिक्रिया दे