छग में दो ब्लास्ट, एक जवान की मौत, कमांडेंट घायल, मणिपुर में चली गोलियां, प. बंगाल में पथराव और मारपीट की घटनाएं

.लोस चुनाव: पांच बजे तक करीब 60 प्रतिशत मतदान हुआ

एंट्रो……

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर शुक्रवार को शाम पांच बजे तक लगभग 60 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इस दौरान छत्तीसगढ़ में एक ग्रेनेड लांचर के गोले में दुर्घटनावश विस्फोट होने से सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई। वहीं भैरमगढ़ के अंतर्गत चिहका मतदान केंद्र के करीब प्रेशर बम में विस्फोट होने से सीआरपीएफ के एक सहायक सेनानी घायल हो गए हैं। मणिपुर में एक बूथ में गोलीबारी की घटना में तीन लोगों के घायल होने के समाचार हैं। पश्चिम बंगाल में हिंसा की कुछ छिटपुट घटनाएं सामने आईं। लोकसभा चुनाव के साथ अरुणाचल और सिक्किम में विधानसभा चुनाव के लिए भी मतदान हुआ। इस चुनाव में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।

0000000000000000000000

प्रातिक्रिया दे