लोकसभा के प्रथम चरण के चुनाव में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग कल शाम 6 बजे खत्म हुई। वोटिंग के दौरान मणिपुर के बिष्णुपुर में फायरिंग, बंगाल के कूचबिहार में हिंसा और छत्तीसगढ़ के बीजापुर में ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ है। ब्लास्ट में एक असिस्टेंट कमांडेंट और जवान घायल हैं। प्रथम चरण में सबसे ज्यादा 102 सीटों में वोटिंग हुई है। मणिपुर की दो लोकसभा सीटों मणिपुर इनर और मणिपुर आउटर में हिंसा को देखते हुए इधर कुछ हिस्सों में 26 अप्रैल को भी वोटिंग होगी।
निर्वाचन आयोग के एक प्रवक्ता ने कहा कि अपराह्न तीन बजे तक का 49.78 प्रतिशत तक मतदान हुआ था लेकिन दो घंटे में मतदान में तेजी आई और चुनाव समाप्त होने तक अनुमानित 60 प्रतिशत होने की जानकारी है। हिंसा प्रभावित मणिपुर में करीब 45.68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। हालांकि चुनाव आयोग का कहना है कि मतदान प्रतिशत कुछ बढ़ भी सकता है। यह आंकड़ा केवल अनुमान आधारित है। पश्चिम बंगाल में टीएमसी व भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मतदान के पहले कुछ घंटों में चुनावी हिंसा, मतदाताओं को धमकाने और चुनाव एजेंटों पर हमलों संबंधी शिकायतें दर्ज करायी हैं। चुनाव आयोग ने माना कि प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्ण एवं निर्बाध तरीके से हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार साईं ने बताया कि कुछ राज्यों के कुछ मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में तकनीकी खराबी आने के कारण मतदान में देरी हुई, जिन्हें बाद में बदल दिया गया।
इन राज्यों में हुई अच्छी वोटिंग, बिहार में कम
चुनाव आयोग ने जहां प्रथम चरण में हुई वोटिंग का आल प्रतिशत 60 बताया है वहीं राज्यवार आंकड़ों के मुताबिक, शाम 5 बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग बंगाल में 77.57% हुई तथा सबसे कम वोटिंग बिहार में 46.32% हुई। मध्यप्रदेश में 63%, राजस्थान में 50% वोट डाले गए।
निर्वाचन आयुक्त ने कहा- मतदाताओं का वोट सुरक्षित
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से जुड़ी आशंकाओं को खारिज करते हुए लोगों को विश्वास दिलाया कि उनका वोट सुरक्षित है। कुमार ने कहा कि ईवीएम शत-प्रतिशत सुरक्षित हैं क्योंकि बड़ी मात्रा में तकनीकी, प्रशासनिक और प्रक्रियात्मक सुरक्षा मानक अपनाए गए हैं। सीईसी ने कहा मतदान का आनंद लीजिए। यह मतदान का आनंद उठाने का समय है, किसी चीज पर संदेह करने का नहीं। कुमार ने कहा, ‘‘आपका वोट सुरक्षित है और आपके वोट के तौर पर ही दर्ज होगा।
कुछ जगह ईवीएम में खराबी की शिकायतें
तमिलनाडु, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान निकोबार द्वीपसमूह और असम में कुछ बूथ पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में मामूली खामियों की शिकायत आई। मणिपुर, असम, प. बंगाल, अरुणाचल व तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर ईवीएम के खराब होने तथा मणिपुर में कुछ वोटिंग मशीनों को नुकसान पहुंचाए जाने की भी खबरें आईं।
विभिन्न कारणों से मतदान हुआ प्रभावित
पूर्वी नगालैंड के छह जिलों में सन्नाटा पसरा रहा जहां अलग राज्य की मांग को लेकर आदिवासी संगठनों के एक संघ द्वारा अनिश्चितकालीन बंद के आह्वान के कारण लोग घरों में ही रहे। पश्चिम बंगाल में कूचबिहार सीट पर हिंसा के कारण मतदान प्रभावित हुआ। श्रीपेरुम्बुदूर लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले तम्बाराम के समीप एक मतदान केंद्र तथा कुछ अन्य मतदान केंद्रों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में तकनीकी खामी के कारण मतदान में करीब एक घंटे की देरी हुई।
बीजापुर में हुए दो विस्फोट, कमांडेंट व जवान घायल
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में दो विस्फोट हुए जिनमें एक जवान की मौत हो गई वहीं एक कमांडेंट घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के भैरमगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिहका मतदान केंद्र के करीब प्रेशर बम में विस्फोट होने से सीआरपीएफ के सहायक सेनानी मनु एचसी घायल हो गए। वहीं अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर यूबीजीएल का गोला दुर्घटनावश फट जाने से केंद्रीय रिवर्ज पुलिस बल का एक जवान घायल हो गया।
शोंपेन जनजाति के 7 सदस्यों ने किया पहली बार मतदान
अंडमान-निकोबार द्वीप समूह की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए पहली बार शोंपेन जनजाति के सात सदस्यों ने केंद्र शासित प्रदेश की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
नदी का पानी बढ़ा, ईवीएम मशीनें डूबीं
लखीमपुर क्षेत्र में एक वाहन को लेकर जा रही नौका अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण बह गई, जिसके चलते उस वाहन में रखी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पानी में आंशिक रूप से डूब गई। एक अधिकारी ने बताया कि वाहन का चालक और उसमें सवार चुनाव अधिकारी वाहन में पानी घुसने से पहले ही उसमें से निकल गए।
कुकी समुदाय ने किया चुनाव बहिष्कार
आंतरिक मणिपुर लोकसभा सीट और बाहरी मणिपुर के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हुआ। इंफाल घाटी में रहने वाले बहुसंख्यक मैतेई और कुकी समुदाय के बीच पिछले एक साल से मणिपुर में जातीय हिंसा चल रही है। कुकी समुदाय के लोगों ने चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है। उन्होंने नारा लगाया कि न्याय नहीं तो वोट भी नहीं।
इन राज्यों की इतनी सीटों पर हुआ मतदान
पहले चरण में जिन राज्यों की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ उनमें तमिलनाडु (39), उत्तराखंड (5), अरुणाचल प्रदेश (2), मेघालय (2), अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (1), मिजोरम (1), नगालैंड (1), पुडुचेरी (1), सिक्किम (1) और लक्षद्वीप (1) शामिल हैं। इसके अलावा राजस्थान में 12, उत्तर प्रदेश में 8, मध्य प्रदेश में 6, असम और महाराष्ट्र में 5-5, बिहार में 4, पश्चिम बंगाल में 3, मणिपुर में 2 और त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर तथा छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट पर मतदान हुआपहले चरण में अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा की 60 और सिक्किम की 32 सीट के लिए भी एक साथ मतदान हुआ। मतगणना चार जून को होगी।
ऐसी रहीं निर्वाचन आयोग की व्यवस्थाएं
निर्वाचन आयोग ने पहले चरण के मतदान के लिए 1.87 लाख मतदान केंद्रों पर 18 लाख से अधिक मतदान कर्मियों को तैनात किया गया। इन मतदान केंद्रों पर 16.63 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने वाले थे। मतदाताओं में 8.4 करोड़ पुरुष, 8.23 करोड़ महिलाएं रहीं और 11,371 लोग तृतीय श्रेणी के हैं। 35.67 लाख लोग पहली बार मतदाता बने हैं। इसके साथ ही 20 से 29 वर्ष के आयु वर्ग के 3.51 करोड़ युवा मतदाता हैं।
00000

