अनीस बज्मी ने किया खुलासा, कहा- इसलिए अक्षय कुमार और विद्या बालन को नहीं किया कास्ट

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की बहुचर्चित फिल्म भूल भुलैया 2 बहुत जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में कार्तिक और कियारा के अलावा तब्बू, राजपाल यादव आदि भी हैं। कुछ दिनों पहले रिलीज हुए इसके ट्रेलर के बाद से तो दर्शक फिल्म का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। लगभग सभी को फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आया है। हाल ही में भूल भुलैया 2 के निर्माता अनीस बज्मी ने फिल्म को लेकर खुलाया किया है। उन्होंने कहा है कि वह पूरी तरह से इस फिल्म को हॉरर कॉमेडी ही बनाना चाहते थे।

अनीस बज्मी ने कहा कि वह फिल्म भूल भुलैया 2 में मनोवैज्ञानिक थ्रिलर को छोड़ना चाहते थे। उन्होंने कहा कि उनकी पिछली फिल्म भूल भुलैया में अक्षय कुमार एक मनोवैज्ञानिक के रूप में थे। जिसे हवेली में हो रही भूतिया हरकतों का पता लगाने का काम सौंपा गया था। अनीस बज्मी ने कहा कि वह इस फिल्म में चीजों को बदलना चाहते थे। उन्होंने कहा कि ये फिल्म पूरी तरीके से हॉरर कॉमेडी है।

प्रातिक्रिया दे