—बारिश-बिजली का अलर्ट, गिरेंगे ओले, चलेंगी तेज हवाएं
–
खास बातें
00 कवर्धा में हुई बारिश, रायपुर और आसपास इलाकों में चलीं तेज हवाएं
—
इंट्रो
ताकतवर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते देश के कई राज्यों में मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश समेत देश के 12 राज्यों में अगले पांच दिन बदली और बारिश के रहेंगे। इस दौरान कुछ स्थानों पर बिजली और ओले गिरने की भी संभावना है। बुधवार को छत्तीसगढ़ में बादल छाए रहे और कुछ इलाकों में बारिश हुई।
नई दिल्ली। पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप बना हुआ है। उत्तराखंड में एक द्रोणिका बनी हुई है। इसके साथ ही ओडिशा से लेकर विदर्भ, कर्नाटक, तमिलनाडु और मराठवाड़ा होते हुए कोमरीन तक एक द्रोणिका और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में एक चक्रवात बना हुआ है। इन मौसम प्रणालियों में बंगाल की खाड़ी में बना प्रति चक्रवात भी प्रमुख है, जिसके प्रभाव से वातावरण में नमी आ रही है । 10 अप्रैल और 13 अप्रैल को फिर नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे जिससे बारिश की गतिविधियों में और तेजी आएगी। मौसम विभाग के अनुसार देशभर में दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने की वजह से कई इलाकों में गर्मी के मौसम में बारिश और ओले देखने को मिल रहे हैं। मध्य प्रदेश के भोपाल और उज्जैन में बुधवार को दोपहर बाद तेज गड़गड़ाहट के साथ बारिश हुई। वहीं शाजापुर और भोपाल के कुछ इलाकों में ओले भी गिरे। यूपी के कानपुर में तेज बारिश हुई। राजस्थान के धौलपुर में भी दोपहर बाद तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार को महाराष्ट्र के कई जिलों में ओले गिरने की संभावना है। यहां मंगलवार को भी बारिश-ओले देखने को मिले, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज हुई थी। एक तरफ जहां देश में बारिश के दौर से कई इलाकों में तापमान में गिरावट आई है, वहीं कुछ इलाके ऐसे भी जहां बारिश न होने के कारण तेज गर्मी का असर जारी है। हरियाणा के सिरसा में गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री रिकार्ड किया गया। यहां 3 दिन बाद बारिश की संभावना जताई गई है।
–
इन राज्यों में 14 तक होगी बारिश
छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, पंजाब, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, बिहार, तेलंगाना, केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी में बरसात का दौर 14 अप्रैल तक जारी रहेगा। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ जिलों में 13 और 14 अप्रैल को बर्फबारी हो सकती है।
—
कवर्धा और आसपास इलाकों में बरसे बदरा
बुधवार को कवर्धा जिले के आसपास इलाकों में अचानक मौसम बदल गया। बदली के साथ तेज हवाएं चलने लगीं। कवर्धा जिले के कुछ हिस्सों में करीब आधे घंटे तक अच्छी बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट आई है।
—
एक माह में 36 मिमी बारिश
मौसम से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 1 मार्च से 9 अप्रैल तक लगभग 36 मिमी बारिश हो चुकी है। इसके चलते तापमान सामान्य से कम हो गया है। मंगलवार को छत्तीसगढ़ का तापमान में अधिकतम तापमान बलरामपुर में 37.7 डिग्री और सबसे कम तापमान 15.7 डिग्री अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया है।
–
क्यों होती है गर्मी में बारिश
मौसम विज्ञानिकों के अनुसार, मार्च से अप्रैल के बीच पश्चिम से पूर्व की ओर एक पश्चिमी विक्षोभ बनता है। यह उत्तर भारत से होकर गुजरता है। इसी कारण समुद्र से नमी आती है और गर्मी के सीज़न में एक-दो बार बारिश की स्थिति बनती है।
000

