बिहार, झारखंड से कर्नाटक तक भाजपा को झटके ही झटके
–
मुजफ्फरपुर सांसद अजय निषाद बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल
(फोटो : पीटीआई)
। लोकसभा सांसद अजय निषाद मंगलवार, 2 अप्रैल, 2024 को नई दिल्ली में एआईसीसी के बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद और पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। (पीटीआई फोटो/ कमल सिंह)(PTI04_02_2024_000051B))
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले बिहार में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। टिकट कटने से नाराज बिहार के मुजफ्फरपुर से सांसद अजय निषाद ने बीजेपी छोड़ दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की। इसके कुछ देर बाद ही दिल्ली में उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। अजय निषाद ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से कहा कि उनके साथ छल हुआ है। इससे वह दुखी हैं। इसलिए बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं। अब कांग्रेस उन्हें मुजफ्फरपुर से लोकसभा का उम्मीदवार बना सकती है। बता दें कि बीजेपी ने इस चुनाव में अजय निषाद का टिकट काट दिया था। उनकी जगह मुजफ्फरपुर से राम भूषण निषाद को प्रत्याशी बनाया गया है। अजय इससे नाराज चल रहे थे।
999
झारखंड में गिरिनाथ सिंह ने छोड़ा बीजेपी का दामन
(फोटो : झटका)
रांची। झारखंड में भाजपा को इंडिया गठबंधन की तरफ से लगातार झटका मिल रहा है। अब खबर है कि बीजेपी के एक और दिग्गज नेता गिरिनाथ सिंह ने पार्टी छोड़कर राजद का दामन थाम लिया है। मंगलवार को पटना स्थित राजद कार्यलय में बिहार राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगतानंद सिंह और महासचिव भोला प्रसाद यादव की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही उन्होंने लालू यादव से उनके आवास पर मुलाकात की थी। इसके बाद से ही चर्चा थी कि वह फिर घर वापसी कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक पार्टी उन्हें चतरा से प्रत्याशी बना सकती है।
999999
शाह के फोन से भी राजी नहीं, नाराज ईश्वरप्पा लड़ेंगे चुनाव
(फोटो : ईश्वरप्पा)
बंगलुरू। बीजेपी के वरिष्ठ नेता केएस ईश्वरप्पा ने मंगलवार (2 अप्रैल) को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें फोन किया और इस लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवारी वापस लेने के लिए कहा, लेकिन वह चुनाव लड़ने के अपने फैसले पर अडिग हैं। निकटवर्ती हावेरी जिले से अपने बेटे केई कांतेश को टिकट नहीं दिए जाने से नाराज पूर्व उप मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि वह शिवमोगा से चुनाव लड़ेंगे जहां से भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई राघवेंद्र को दोबारा टिकट दिया है। पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख रह चुके ईश्वरप्पा ने आरोप लगाया था कि पार्टी के संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य येदियुरप्पा ने उनके बेटे को टिकट देने का वादा किया था, लेकिन उन्हें धोखा दिया।
000

