कब्रिस्तान में मुख्तार अंसारी के सांसद भाई से भिड़ गईं कलेक्टर

  • वीडियो हुआ वायरल, माफिया डॉन को दफनाने के हुआ था विवाद

लखनऊ। पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के जनाजे के दौरान की एक घटना काफी चर्चा में है। वह है यहां उनके भाई अफजाल अंसारी व गाजीपुर की डीएम आर्यका अखौरी के बीच की बहस, जिस अंदाज में महिला डीएम ने अफजाल से बात की, उसकी चर्चा हर ओर है। लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर वह महिला डीएम कौन है, जो इतनी भीड़ में अफजाल से भिड़ गईं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया से लेकर व्हाट्सअप तक पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

यह है मामला

गाजीपुर में शनिवार को मुख्तार को दफनाया गया है। मुख्तार अंसारी के सुपुर्द ए खाक के दौरान काफी संख्या में लोग जुट गए थे। तमाम समर्थक मुख्तार को मिट्टी देना चाहते थे, जबकि भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से सिर्फ परिवारीजनों को कब्रिस्तान के अंदर जाने की इजाजत थी। इसी बात को लेकर मुख्तार के भाई सांसद अफजाल अंसारी और डीएम आर्यका अखौरी की बहस हो गई। इस दौरान अफजाल ने कहा कि ये आपकी कृपा पर नहीं है कि आप तय करें, कि ये लोग ही मिट्टी देंगे। इस पर डीएम ने कहा कि मैं जिलाधिकारी हूं। आपने परमिशन नहीं ली है। हम विधिक कार्रवाई करेंगे। डीएम ने कहा कि यहां पर धारा 144 लागू की गई है।

कौन हैं डीएम आर्यका अखौरी

गाजीपुर जिले की डीएम आर्यका अखौरी वर्ष 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। आर्यका को सितंबर 2022 में गाजीपुर जिले का जिम्मेदारी मिली थी। वर्ष 2022 के सितंबर महीने में कई आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए थे, जिसमें आर्यका का भी जिला बदला था, इससे पहले वह भदोही जिले की डीएम थीं. भदोही में भी उनके काम की बहुत चर्चा थी। अपने कार्यकाल में उन्होंने अपराधियों पर जमकर कार्रवाई की।

पूर्व विधायक पर लगाया था गैंगेस्टर

बतौर डीएम आर्यका अखौरी की पहली पोस्टिंग भदोही जिले में हुई थी। सबसे पहले वह वाराणसी और मेरठ में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर रहीं। इसके बाद वह सीडीओ के पद पर भी तैनात रहीं। जब डीएम के रूप में उनकी पहली पोस्टिंग भदोही में हुई, तो यहां आए दिन आपराधिक घटनाएं होती रहती थीं। आर्यका ने आते ही यहां अपराधियों पर कार्रवाई शुरू कर दी। यहां भदोही के पूर्व विधायक विजय मिश्र के खिलाफ गैंगेस्टर लगाया। इतना ही नहीं उन्होंने उसके कई हथियारों के लाइसेंस भी निरस्त कर दिए थे। इसके अलावा जिले की कानून व्यवस्था को काफी नियंत्रित किया था।

सरकारी ऑफिस में जींस टॉप पर रोक

भदोही जिले की डीएम रहते हुए आईएएस आर्यका अखौरी का एक और आदेश काफी चर्चा में रहा। यहां उन्होंने सरकारी दफ्तर में जींस टॉप पहनकर आना बैन कर दिया। आर्यका अखौरी ने डीएम ऑफिस में अपने कर्मचारियों व अधिकारियों के जींस टॉप पहनकर आने पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद वह काफी चर्चा में रहीं।

28 साल की उम्र में बनीं आईएएस

आईएएस आर्यका अखौरी मूल रूप से बिहार की रहने वाली हैं। उनकी प्रारंभिक पढ़ाई लिखाई भी बिहार से ही हुई, जिसके बाद वह उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली चली गईं, जहां उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से एमएससी तक की पढ़ाई की। इसके बाद यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी की। आखिरकार वर्ष 2013 में उनका सेलेक्शन आईएएस के लिए हो गया। यूपी सरकार की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार उनका जन्म 14 दिसंबर 1985 को हुआ था।

0000

प्रातिक्रिया दे