मप्र में मासूम की कटी गर्दन
हैदराबाद में जवान की भी मौत
गुजरात में बाजार जा रहा था बच्चा
भोपाल/हैदराबाद। पतंग उड़ाने के लिए चाइनीज मांझे का उपयोग कर रहे हैं, तो सावधान रहें। मप्र में छह साल के मासूम की गर्दन कट गई। गुजरात में पिता के साथ बाइक पर जा रहे 5 साल के बच्चे की पतंग के मांझे से गर्दन कट गई। बच्चे के लहूलुहान हालत में हास्पिटल ले जाया गया, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। हैदराबाद में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से सेना के जवान की मौत हो गई।
मध्यप्रदेश के धार जिले में सात वर्षीय बच्चे की चाइनीज मांजे से गला कटने पर मौत हो गई। बच्चा अपने पिता के साथ बाजार जा रहा था, तभी उसके गले से होकर चाइनीज मांजा निकला और बच्चा लहूलुहान हो गया।
जानकारी के अनुसार मामला धार शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। सात साल का कनिष्क चौहान अपने पिता के साथ बाइक से हटवाड़ा चौक से गुजर रहा था। तभी उसके गले में चाइनीज मांजा फंस गया। पिता कुछ समझ पाते, कनिष्क के गले से खून बहने लगा। परिजन घायल कनिष्क को लेकर धार के निजी अस्पताल पहुंचे, वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि 14 जनवरी को दिन में चाइनीज मांजे से एक अन्य बच्चा व बुजुर्ग भी गंभीर घायल हुए हैं। वहीं शाम को ये हादसा हो गया।
—
हैदराबाद में आवास जा रहे थे जवान
हैदराबाद में विशाखापट्टनम के रहने वाले के. कोटेश्वर रेड्डी (28) सैनिक अस्पताल में ड्राइवर थे। वे अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद रेड्डी अट्टापुर स्थित अपने आवास जा रहे थे। लैंगर हौज फ्लाईओवर पर वे अचानक चीन में बने नायलॉन धागे की चपेट में आ गए। इससे उनकी गर्दन कट गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
–
बाइक में बैठा था मासूम
गुजरात के बोर्डी गांव में मकर संक्रांति के मौके पर उसके पिता उसे बाइक पर आगे बिठाकर घर जा रहे थे। इसी दौरान खारोल गांव के पास हादसा हो गया। बच्चे को तत्काल इलाज के लिए पास के कोठंबा सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उधर राज्य के गोधरा शहर में चाइनीज मांझे की चपेट में आकर चार लोग घायल हो गए।
–
000

