— बीजापुर जिले में चिपुरभट्टी के जंगल में तालपेरू नदी के किनारे हुई मुठभेड़
—
00 नक्सलियों के प्लाटून नम्बर 10 के साथ मुठभेड़
00 डिप्टी कमांडर समेत 6 नक्सलियों पर था 16 लाख का इनाम
00 भारी मात्रा में हथियार व गोला बारूद बरामद
—
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो महिला नक्सली समेत छह नक्सलियों को मार गिराया। बासागुड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिपुरभट्टी गांव के करीब तालपेरू नदी के किनारे जंगलों में मुठभेड़ हुई। इसमें सुरक्षा बलों ने दो महिला नक्सली समेत छह दुर्दांत नक्सलियों को मार गिराया है। अभियान में डीआरजी, कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन के जवान शामिल थे।
फोटो नक्सली ढेर
जगदलपुर/बीजापुर
लोकसभा चुनाव से पूर्व पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मारे गए छह नक्सलियों में 5-5 लाख के इनामी नक्सलियों के प्लाटून नंबर 10 का डिप्टी कमांडर पूनेम नागेश व एरिया कमेटी नम्बर कोवासी गंगी शामिल है। जवानों ने मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शवों के अलावा भारी मात्रा में हथियार व गोला बारूद बरामद किया है। आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि बासागुड़ा थाना क्षेत्र में पीएलजीए प्लाटून नम्बर 9 व 10 के शीर्ष माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर बासागुड़ा की डीआरजी टीम, सीआरपीएफ 229, कोबरा 205, 210, व सीआरपीएफ 168 की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर चिपुरभट्टी, तालपेरू नदी के किनारे दक्षिण की ओर रवाना हुई थी। संयुक्त टीम का बुधवार सुबह तालपेरू नदी के किनारे नक्सलियों के पीएलजीए प्लाटून नंबर 9 एवं 10 के साथ यह मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने 2 महिला व 4 पुरुष माओवादी के शव बरामद किया है, वहीं मुठभेड में कई नक्सलियों के घायल होने की संभावना बताई जा रही है। मुठभेड़ के बाद इलाके की सर्चिंग में पुलिस ने कारबाईन, 9 एमएम पिस्टल, 12 बोर बदूंक, भरमार बंदूक, एसएलआर का जिंदा कारतूस, माओवादियों का वायरलेस सेट, टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, जिलेटिन स्टीक, सेफ्टी फ्यूज, इलेक्ट्रिक वायर, पिट्ठू, माओवादी वर्दी, दवाइयां व माओवादी साहित्य बरामद किया है।
—
मारे गए माओवादियों में दो महिलाएं शामिल
नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को सफलता मिली है। जिसमें 2 महिला समेत 6 नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों में 5 लाख का इनामी प्लाटून नम्बर 10 का डिप्टी कमांडर पूनेम नागेश निवासी चिपुरभटटी के अलावा 5 लाख की इनामी एरिया कमेटी मेंबर व जगरगुण्डा एरिया कमेटी की सीएनएम अध्यक्ष कोवासी गंगी (27), निवासी बोड़ागुड़ा थाना एरार्बोर जिला सुकमा, 2 लाख का इनामी प्लाटून नम्बर 10 का सदस्य आयतू पूनेम (28), निवासी चिपुरभटटी, 2 लाख की इनामी प्लाटून नम्बर 10 की मेंबर व मारे गए डिप्टी कमाण्डर पूनेम नागेश की पत्नी वेटटी सोनी (30), निवासी गुण्डम छिटिमपारा थाना तर्रेम, 1 लाख का इनामी स्मॉल एक्शन टीम कमांडर सुक्का ओयाम उर्फ विकास उर्फ गुड्डी (40), निवासी टेकलगुड़ा व 1 लाख का इनामी मिलिशिया सेक्शन कमांडर नुप्पो मोका (30), निवासी पटेलपारा नरसापुर शामिल है।
अब तक 32 माओवादियों के शव बरामद
आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि डीआईजी दंतेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप व प्रभारी डीआईजी सीआरपीएफ बीजापुर विकास कटारिया, एसपी बीजापुर जितेन्द्र यादव व सीआरपीएफ, कोबरा, जिला पुलिस बल के वरिष्ठ अधिकारी सर्च अभियान की सतत निगरानी कर रहे हैं। प्रतिबंधित नक्सली संगठन के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के उद्देश्य से स्थानीय पुलिस बल तथा केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल के बेहतर तालमेल व रणनीति के साथ काम करने के परिणाम स्वरूप वर्ष 2024 में अब तक कुल 32 माओवादियों के मुठभेड़ के बाद शव बरामद किए गए हैं। इसके अतिरिक्त 167 माओवादियों को गिरफ्तार व 116 माओवादी द्वारा आत्मसमर्पण किया गया है।
तीन ग्रामीणों की हत्या में माओवादियों का हाथ
मारे गए माओवादी होली के दिन 25 मार्च को बासागुड़ा पुसबाका मार्ग पर 3 निर्दोष ग्रामीणो की हत्या व 3 अप्रैल को टेकलगुड़ेम मुठभेड़ में शामिल थे। गौरतलब है कि माओवादियों ने होली के दिन दिनदहाड़े बासागुड़ा की नदी पार बस्ती में 3 युवकों पर हमला किया था। इस हमले में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, एक गंभीर रूप घायल हो गया था, जिसने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बासागुड़ा में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस हमले में नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम शामिल थी, जिन्होंने चंद्रिया मोडियम (25), अशोक भंडारी (24) व कारम रमेश (25) की हत्या कर दी थी। तीनों युवक बासागुड़ा के कलार पारा के रहने वाले थे। इन युवकों पर बाजार पारा के समीप होली खेलने के समय हमला किया गया था। वहीं रविवार रात में डीआरजी जवान पर नक्सलियों ने हमला किया था। होली के एक दिन पहले नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम ने अटल आवास बीजापुर में डीआरजी जवान दीपक दुर्गम पर गोली चलाई थी। जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बीजापुर से ही रात में हेलीकॉप्टर से रायपुर रेफर किया गया था।
–
डिप्टी सीएम शर्मा बोले- नक्सली मार गिराए
उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा, मुठभेड़ में 6 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। परसो नक्सलियों ने तीन ग्रामिणों की हत्या की थी, जिसके बाद तलाशी के लिए यह टीम गई थी। नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं, तलाशी अभियान जारी है। चुनाव का आना-जाना लगा रहेगा लेकिन यह छत्तीसगढ़ की बड़ी समस्या है जिसे दूर करना है।
00000

