(फोटो : पप्पू )
पटना। लोकसभा चुनाव के लिए बिहार के पूर्णिया सीट पर राजद ने अपना उम्मीदवार उतार दिया है। पार्टी ने इस सीट से बीमा भारती को उम्मीदवार बनाया है। लालू यादव ने उन्हें पार्टी का सिंबल सौंपा। उनका यह फैसला कांग्रेस नेता पप्पू यादव के लिए एक बड़ा झटका है, जो पूर्णिया सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे। बीमा भारती ने 23 मार्च को नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू से इस्तीफा दे दिया था। सोशल मीडिया पर उनका इस्तीफा वायरल होने के कुछ घंटों बाद उसी दिन देर शाम तेजस्वी यादव ने उन्हें राजद में शामिल कराया था। पूर्व राज्य मंत्री बीमा भारती पूर्णिया जिले के रूपौली विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही थीं। बीमा भारती ने पूर्णिया राजद ऑफिस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी उम्मीदवारी का ऐलान किया।
पप्पू ने दी प्रतिक्रिया
बीमा को टिकट मिलने पर पप्पू यादव ने कहा कि दुनिया छोड़ देंगे, लेकिन पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे। कल से नामांकन शुरू हो जाएगा आपको पता चल जाएगा जब मैं नामांकन करूंगा। मैं सिर्फ इतना कहूंगा। कांग्रेस की विचारधारा पर हम चल रहे हैं, हम लालू जी से फिर एक बार बात करेंगे। यादव ने कहा कि पूरी दुनिया एक तरफ हो जाएगी तब भी हम पूर्णिया से अलग नहीं होंगे और ना ही दूर जाएंगे। कांग्रेस की विचारधारा मेरे लिए सर्वोपरि है। पूर्णिया की जनता खास तौर पर हर घर की मां और बेटी पप्पू यादव को अपना भाई, अपना बेटा बन चुकी हैं तो इसीलिए निर्णय कभी नहीं बदलता। पूर्णिया के घरों में एक साल से आशीर्वाद यात्रा पर निकला हूं अभी भी आज भी लोगों से मिला हूं। हमें पूर्णिया के मां का बेटियों का बहनों का आशीर्वाद मिल चुका है। अब बुजुर्गों का आशीर्वाद मिल चुका है।
0000

