चेन्नई। इंतजार की घड़ियां खत्म हुई। फैंस को जिस पल का इंताजर था, आखिरकार वो पल आ ही गया। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का रंगारंग आगाज हो गया है। सीएसके बनाम आरसीबी के मुकाबले से पहले धमाकेदार तरीके से ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने जबरदस्त डांस कर खूब महफिल लूटी। डांस के बाद सोनू निगम और एआर रहमान ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे दर्शक इन स्टार्स को देखकर झूमते हुए नजर आए। अब सोशल मीडिया पर आईपीएल के रंगारंग कार्यक्रम की वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है।
0 बड़े मियां छोटे मियां का जलवा
आईपीएल 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रौफ ने बड़े मियां छोटे मियां के गाने पर जमकर महफिल लूटी। अक्षय कुमार ने स्टेज पर जबरदस्त एक्टिंग कर फैंस को खूब एंटरटेन किया। अक्षय ने जय-जय शिव शंकर, हरे कृष्णा हरे राम, चुराके दिल मेरा, देसी ब्वॉय, बाला-बाला, मस्त मलन झूम, हिंदुस्तानी जैसे कई गानों पर डांस किया। वहीं, टाइगर श्रॉफ स्टेज पर डांस स्टंट करते हुए नजर आए। अक्षय बाइक पर सवार नजर आए और हाथ में भारत का झंडा लिए टाइगर नजर आए। देशभक्ति का ये गाना देख स्टेडियम में बैठे हर शख्स झूमने लगे।
0 चंद्रयान की सफलता को सलाम
आईपीएल 2024 की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान चंद्रयान की सफलता को भी सलाम किया गया। लेजर शो में चंद्रयान की झलक देखने को मिली।
सोनू निगम ने बिखेरा जादू
अक्षय और टाइगर के बाद सोनू निगम और एआर रहमान ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। वंदे मातरम, मां तूझे सलाम, मैं हूं बंदा जैसे सॉन्ग पर दोनों ने हर किसी को अपना दीवाना बना दिया। मोहित चौहान ने ऐ मसकली उड़ मटकली पर फैंस ने खूब ठुमके लगाए। नीति मोहन, सोनू निगम और मोहित चौहान ने मिलकर ताल से ताल मिलाओ गाने पर खूब महफिल लूटी।
000000

