पीएमएलए कोर्ट में कई घंटे चली बहस, फैसला सुरक्षित

नई दिल्ली। ईडी ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पेश किया। ईडी ने कहा कि वह शराब घोटाले मामले के मास्टरमाइंड हैं और उन्होंने ही अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची है। ईडी ने 10 दिन की रिमांड मांगी। वहीं केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि ईडी के पास कोई पुख्ता सबूत नहीं है। ईडी ने उन्हें गैरकानूनी और मनमाने ढंग से गिरफ्तार किया। दोनों पक्षों के बीच हुई बहस के बाद कोर्ट ने ईडी की अर्जी पर फैसला सुरक्षित रखा है।

00000

प्रातिक्रिया दे