अफगानिस्तान में सात अरब डॉलर से अधिक के सैन्य उपकरण छोड़ आए हैं अमेरिकी सैनिक, पिछले साल अगस्त में हुई थी वापसी

अमेरिका के सैनिकों ने युद्ध ग्रस्त देश अफगानिस्तान से पिछले साल अगस्त में वापसी की थी। ये सैनिक अपने पीछे 7.12 अरब अमेरिकी डॉलर (पांच खरब 44 अरब 84 करोड़ दो लाख रुपये) से अधिक कीमत के सैन्य उपकरण वहीं छोड़ आए हैं। यह जानकारी अमेरिका के रक्षा विभाग ने साझा की है। हालांकि, विभाग का कहना है कि ये उपकरण उपयोग करने की स्थिति में नहीं छोड़े गए थे।



अमेरिका ने 16 साल तक अफगान नेशनल डिफेंस एंड सिक्योरिटी फोर्सेज (एएनडीएसएफ) को 18.6 अरब डॉलर (करीब 14.23 खरब रुपये) के सैन्य हार्डवेयर उपलब्ध कराए हैं। इनमें से 7.12 अरब डॉलर के उपकरणों में हवा से जमीन पर वार करने के लिए गोला-बारूद, एयरक्राफ्ट, सैन्य वाहन, हथियार और अन्य उपरकरण थे जो अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद अफगानिस्तान में ही हैं।

इन उपकरणों से लिए अफगानिस्तान नहीं जाएगी अमेरिकी सेना
कठिन निकासी प्रक्रिया को समाप्त करते हुए अमेरिका की सेना इस बात का एलान भी कर चुकी है कि वह तालिबान के शासन वाले अफगानिस्तान में मौजूद इन सैन्य उपकरणों को वापस लाने के लिए या नष्ट करने के लिए वापसी नहीं करेगी। रक्षा विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार अफगानिस्तान में छोड़े गए इन सभी सैन्य उपकरणों को विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है।

अमेरिकी रक्षा विभाग में आर्मी मेजर रॉब लोडविक ने इस बात की पुष्टि की है कि अफगानिस्तान में छोड़े गए सभी उपकरण अफगान नेशनल डिफेंस एंड सिक्योरिटी फोर्सेज के पास हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिकी सेना ने युद्ध में जिन सैन्य आपूर्तियों का इस्तेमाल किया था उन्हें अफगानिस्तान से सैन्य वापसी से पहले ही या तो नष्ट कर दिया गया था या फिर उन्हें इस्तेमाल करने योग्य नहीं छोड़ा गया था।

इसके अलावा अफगानिस्तान में छोड़े गए 923.3 मिलियन डॉलर (लगभग 70 अरब 65 करोड़ 96 लाख 87 हजार 350 रुपये) कीमत के एयरक्राफ्ट का भी विसैन्यीकरण कर दिया गया था और उन्हें भी इस्तेमाल करने के लायक नहीं छोड़ा गया था। पिछले साल 31 अगस्त को अफगानिस्तान से अमेरिका के अंतिम सैनिकों ने वापसी की थी। इसके बाद इस देश में अब तालिबान का शासन चल रहा है।

प्रातिक्रिया दे