हीरोपंती 2 के मेकर्स को पहले दिन ही लगा बड़ा झटका, ऑनलाइन लीक हुई फिल्म

टाइगर श्रॉफ स्टारर हीरोपंती 2 इस शुक्रवार यानी 29 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर दर्शकों का मिक्स्ड रिस्पॉन्स आ रहा है। उनके फैंस को यह फिल्म पसंद आ रही है वहीं कुछ को फिल्म की कहानी में कोई दम नजर नहीं आ रहा है। फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन भी कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक बिजनेस नहीं कर पाएगी। वहीं, इस बीच इस फिल्म को लेकर एक और बुरी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हीरोपंती 2 रिलीज के तुरंत बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई है।


फिल्म की कमाई पर पड़ सकता है असर
बताया जा रहा है कि हीरोपंती 2 कई वेबसाइट पर मौजूद है। फिल्म के ऑनलाइन लीक होने का असर इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ सकता है। फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन भी बहुत कम रहा है। अब फिल्म लीक हो जाने के बाद इसके कमाई के ग्राफ में गिरावट देखने को मिल सकती है।


रनवे 34 से है टक्कर
टाइगर की इस नई फिल्म की टक्कर सुपरस्टार अजय देवगन की रनवे 34 से है। दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज हुई हैं। रनवे 34 में अजय के अलावा अमिताभ बच्चन, रकुल प्रीत सिंह और बोमन ईरानी भी हैं। इस फिल्म का निर्देशन अजय देवगन ने खुद किया है। इससे पहले वह शिवाय और यू, मी और हम फिल्म का निर्देशन भी कर चुके हैं।

प्रातिक्रिया दे