Philips ने एक साथ भारत में लॉन्च की कई गैजेट एक्सेसरीज, शुरुआती कीमत 150 रुपये

फिलिप्स ने भारतीय बाजार में एक साथ अपनी एक्सेसरीज पेश की है जिनमें ऑडियो से लेकर पावरबैंक और केबल तक शामिल हैं। Philips ने यूएसबी टाईप-सी हब भी लॉन्च किया है। Philips इस एक्सेसरीज रेंज में वॉल चार्जर, कार चार्जर, चार्जिंग केबल, एचडीएमआई केबल और ऑडियो केबल सािल हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में…



Philips Type-C USB Hub
फिलिप्स का टाईप-सी यूएसबी हब 8 इन 1 डॉकिंग स्टेशन है यानी इसमें एक साथ आप 8 डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं। प्रत्येक डिवाइस को 5V-20V/3A (Max.:60W, PD3.0) का पावर मिलेगा। इसमें 1 HDMI, RJ45 और मेमोरी कार्ड स्लॉट के अलावा USB 3.0 भी है। इस यूएसबी हब को लैपटॉप से भी कनेक्ट किया जा सकता है। कंपनी के मुताबिक यह यूएसबी टाईप-सी सभी ब्रांड्स को सपोर्ट करता है। Philips USB Type-C हब को 7 इन 1, 6 इन 1, 5 इन 1 और 4 इन 1 मॉडल में खरीदा जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 4,199 रुपये है।

Philips Power Banks
Philips ने वायरलेस चार्जिंग के साथ 10000mAh का पावरबैंक भी लॉन्च किया है। यह पावरबैंक सेफ्टी के साथ आता है। इसके साथ आप ऐसी किसी भी डिवाइस को चार्ज कर सकेंगे जिसमें वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है। इस पावरबैंक की शुरुआती कीमत 1,999 रुपये है।

Philips चार्जर
Philips ने एक वॉल चार्जर भी पेश किया है जो कि 100-240V 50/60HZ पावर और दो यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है। इस चार्जर से आप दो डिवाइस को एक साथ चार्ज कर सकेंगे। यह चार्जर ओवर वोल्टेज को कंट्रोल करने में सक्षम है। इसकी कीमत 1,999 रुपये है।

Philips Sync & Charge Cables
Philips सिंक एंड चार्ज केबल को माइक्रो यूएसबी, टाईप-सी और लाइटनिंग तीनों मॉडल में पेश किया गया है। इससे आप एंड्रॉयड से लेकर आईफोन तक चार्ज कर सकते हैं और डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं। कंपनी के मुताबिक इन केबल को प्योर ऑक्सीजन कॉपर से बनाया गया है। केबल की शुरुआती कीमत 299 रुपये है।

Philips हेडफोन एक्सटेंशन केबल
यदि आपको भी किसी ऐसे केबल की जरूरत है जिसकी मदद से आप अपने फोन या लैपटॉप को दूर रखकर हेडफोन से गाने सुनना चाहते हैं तो यह केबल आपके लिए है। इस केबल को 1.5 मीटर और 5 मीटर की साइज में उपलब्ध कराया गया है। इस केबल की शुरुआती कीमत 299 रुपये है।

Philips Stereo “Y” Adapter
यदि आप एक ही हेडफोन जैक में दो हेडफोन इस्तेमाल करना चाहते हैं तो फिलिप्स का यह एडाप्टर आपके लिए है। इस एडाप्टर की मदद से आप एक ही हेडफोन जैक में दो हेडफोन इस्तेमाल कर सकेंगे। कंपनी के मुताबिक इसकी बॉडी की बनावट ऐसी है कि यह हाथ से फिसलेगा नहीं। इसकी कीमत 150 रुपये है।

प्रातिक्रिया दे