आईपीएल का रंगारंग आगाज आज, चेन्नई-बेंगलोर के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला

खास बातें

65 दिन चलेगा टूर्नामेंट

74 मुकाबलों का रोमांच

10 टीमें खेलेंगे पहली बार

12 स्थानों पर होंगे मैच

22 मार्च काे आगाज

28 मई को फाइनल

6 टीमों ने बदले कप्तान

6.30 बजे : उद्घाटन समारोह

8 बजे : मैच का प्रसारण

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का रंगारंग आगाज का रोमांच 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। कुल 10 टीमें आईपीएल की चमचमाती हुई ट्रॉफी को पाने के लिए एक-दूसरे से मैदान पर भिड़ती हुई नजर आएंगी। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ होनी है। बीसीसीआई ने 22 मार्च से 7 अप्रैल तक का ही अभी शेड्यूल जारी किया है।

0 अक्षय, टाइगर बांधेंगे समा

बीसीसीआई ने ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने वाले कलाकारों के नाम की घोषणा कर दी है। ओपनिंग मैच से पहले एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें बॉलीवुड के कई बड़ी हस्तियां अपनी प्रस्तुति देंगे। ​इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के ओपनिंग सेरेमनी में मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान भी अपना जलवा बिखरेंगे। बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर और मेलोडी किंग के नाम से मशहूर सोनू निगम भी अपनी प्रस्तुति देने वाले हैं। ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के एक्शन बॉय टाइगर श्रॉफ भी धमाल मचाने वाले हैं।

0 आईपीएल टीम

दिल्ली, कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद।

0 स्टार स्पोर्ट्स पर देखें मैच

आईपीएल के रोमांच का लुत्फ आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उठा सकेंगे। वहीं, इंडियन प्रीमियर लीग के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा पर देख सकेंगे।

0 7.30 से शुरू होंगे मैच

आईपीएल 2024 के मैच भारतीय समय के अनुसार, शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे। टॉस का सिक्का आधे घंटे पहले उछाला जाएगा। वहीं, दिन के मैच 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे।

0 चेन्नई पिछले बार का चैंपियन

आईपीएल के पिछले सीजन का खिताब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता था। टीम ने अहमदाबाद में फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराया था। सीएसके और एमआई ने इस टूर्नामेंट में 5-5 खिताब जीते हैं।

0 12 भाषाओं में होगी कमेंट्री

दर्शक यह नया सीजन 12 भाषाओं में एन्जॉय कर सकते हैं। साथ ही 4के जैसी दमदार वीडियो क्वालिटी में मैच फ्री में देख सकेंगे। अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल और तेलुगू के साथ पहली बार हरियाणवी में भी मैचों की कमेंट्री की जाएगी।

0 धोनी ने छोड़ी चेन्नई की कप्तानी, ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी कमान

चेन्नई। चेन्नई सुपर किंग्स के प्रशंसकों के ‘थाला’ महेंद्र सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मैच की पूर्व संध्या पर टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी। वे फ्रेंचाइजी के चौथे कप्तान बने हैं। इससे पहले, एमएस धोनी, सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा टीम की कमान संभाल चुके हैं। चेन्नई सुपर किंग्स को शुक्रवार को पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से खेलना है। आईपीएल ने ट्रॉफी के साथ सभी कप्तानों की तस्वीर जारी करते हुए लिखा, ‘पेश है चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान रुतुराज गायकवाड़।’ सीएसके ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा, ‘एम एस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी टाटा आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले रुतुराज गायकवाड़ को दी। रुतुराज 2019 से चेन्नई टीम का अहम हिस्सा है और आईपीएल में 52 मैच खेल चुका है।’ धोनी ने 250 आईपीएल मैच खेलकर 135.92 की स्ट्राइक रेट से 5000 से अधिक रन बनाए हैं।

0 यहां खेले जाएंगे मैच

  1. चेन्नई- एमए चिदंबरम स्टेडियम
  2. अहमदाबाद- नरेंद्र मोदी स्टेडियम
  3. मुंबई- वानखेड़े स्टेडियम
  4. बेंगलुरु- एम. ​​चिन्नास्वामी स्टेडियम
  5. दिल्ली- अरुण जेटली स्टेडियम
  6. जयपुर- सवाई मानसिंह स्टेडियम
  7. हैदराबाद- राजीव गांधी स्टेडियम
  8. कोलकाता- ईडन गार्डन्स
  9. लखनऊ- इकाना क्रिकेट स्टेडियम
  10. मोहाली- महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम
  11. विजाग – वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम
  12. धर्मशाला – एचपीसीए स्टेडियम

00000

प्रातिक्रिया दे