अमेरिका में फिर एक भारतीय छात्र की हत्या

मां इकलौते बेटे को नहीं भेजना चाहती थी विदेश

(फोटो : स्टूडेंट)

नई दिल्ली। अमेरिका में भारतीय छात्रों की हत्या के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ताज़ा जानकारी के मुताबिक अब बोस्टन विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे 20 वर्षीय पारुचुरी अभिजीत की हत्या हुई है। हमलावरों ने आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के रहने वाले छात्र की हत्या की और उसका शव एक जंगल के अंदर कार में छोड़ दिया। वह अपने माता-पिता परुचुरी चक्रधर और श्रीलक्ष्मी के इकलौता बेटा था। रिपोर्ट के मुताबिक परुचुरी अभिजीत बचपन काफी होनहार छात्र रहा है। उनके परिवार के सदस्यों ने अखबार को बताया कि उनकी मां शुरू में नहीं चाहती थीं कि वह पढ़ाई के वह लिए विदेश जाए लेकिन बाद में परिवार की सहमति से उन्हें पढ़ने भेजा गया था। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि हमलावरों ने पैसे और लैपटॉप के लिए अभिजीत की हत्या की होगी। यूनिवर्सिटी में उनके दूसरे छात्रों से हुए झगड़े को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। कैंपस में हुई हत्या से कई तरह के संदेह पैदा हो गए हैं। अमेरिका में सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उनके पार्थिव शरीर को गुंटूर जिले के बुर्रिपालेम ले जाया गया है।

9999999

लगातार बढ़ रहे ऐसे मामले

अमेरिका में हिंदुस्तानी और भारतीय मूल के छात्रों पर हमले लगातार बढ़े हैं। जनवरी के अंत में 25 साल के विवेक सैनी को बेघर व्यक्ति ने एक स्टोर में चाकू घोंप-घोंप कर मार डाला था। ऐसे ही मिलते-जुलते एक और मामले में इलिनॉइस विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले 18 साल भारतीय मूल के छात्र अकुल धवन को जनवरी में मृत पाया गया था। इससे पहले, इंडियाना के पर्ड्यू विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले भारतीय छात्र नील आचार्य भी अमेरिका में मृत पाए गए थे।

00000

प्रातिक्रिया दे