हाईटेंशन तार की चपेट में बाराती बस, पांच जिंदा जले

हादसे में 11 झुलसे, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में सोमवार को एक बाराती बस हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई, जिससे पांच यात्रियों की मौत हो गई और करीब 11 लोग झुलस गए। यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने हादसे पर दुख प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए सहायता देने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने बताया कि घटना मरदह थाना क्षेत्र में उस समय हुई जब मांगलिक कार्य के लिए मऊ जिले से वधू पक्ष के लोग एक बस से महाहर घाम आ रहे थे कि तभी उनका वाहन हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। घटना में पांच लोगों की मौत हो गयी और 11 लोग झुलस गए। सूचना मिलते ही जिले के वरिष्ठ अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राहत और बचाव का कार्य जारी है।

00000

प्रातिक्रिया दे