‘अपनी मां के निधन पर बाल नहीं मुड़वाया, हिंदू नहीं हैं पीएम मोदी’

  • पटना के गांधी मैदान से लालू यादव ने बोला बड़ा हमला
  • बिहार में महागठबंधन की जनविश्वास रैली में उमड़ा जनसैलाब

-राहुल, अखिलेश, येचुरी, डी राजा सहित कई नेता हुए शामिल

इंट्रो

विपक्ष के महागठबंधन (इंडिया) की पटना, बिहार के गांधी मैदान में रविवार को हुई जन विश्वास रैली हुई। इसमें राजद सुप्रीमो लालू यादव, तेजस्वी यादव के साथ-साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और भाकपा महासचिव डी. राजा, सीपीआईएम महासचिव सीताराम येचुरी ने भी एकसाथ मंच साझा किया। रैली में करीब 10 लाख लोगों की भीड़ जुटी।

पटना। पटना गांधी मैदान में आयोजित जनविश्वास रैली के मंच से राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुले तौर पर ललकारा। रैली को संबोधित करते हुए लालू यादव ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी परिवारवाद पर हमला करते हैं। पहले यह बताएं कि उनके परिवार में कोई संतान क्यों नहीं है। लालू ने कहा, नरेंद्र मोदी हिंदू भी नहीं हैं, क्योंकि हिंदू परिवार में जब किसी सदस्य का निधन होता है तो बाल-दाढ़ी का मुंडन कराता है। लेकिन नरेंद्र मोदी की मां का जब देहावसान हुआ तो बाल भी नहीं मुड़वाया, दाढ़ी भी नहीं छिलवाया। लालू ने पीएम नरेंद्र मोदी पर देशभर में नफरत फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा वाले राम रहीम के बंदों के बीच भेदभाव करते रहते हैं। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर तंज कसते हुए कहा कि इतने दिनों से भगवान जी बिना प्राण प्रतिष्ठा के ही थे क्या जो मोदी ने उनमें प्राण डाल दिया।

रैली की भीड़ देख नीतीश होंगे बीमार

नीतीश कुमार पर हमला करते हुए लालू यादव ने कहा कि आज की रैली की भीड़ देकर नीतीश को पता नहीं और कौन-कौन सी बीमारी हो जाएगी। एक बार 2017 में इनको साथ ले लिया। हमने कभी उसे गाली नहीं दिया सिर्फ पलटू राम कहा। लेकिन छोड़कर बीच में भाग निकला। हम लोगों से गलती हो गई जब उसको महागठबंधन में दोबारा मिलाया।

9999999999999

युवाओं को कमजोर ट्रेनिंग देकर मोर्चे पर भेज रही मोदी सरकार : राहुल

महारैली के दौरान युवाओं की बड़ी तादाद देखकर कांग्रेस के नंबर वन नेता राहुल गांधी ने अग्निवीर का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सेना में दो तरह के सैनिक हो गए हैं। अग्निवीर ऐसे सैनिक होंगे, जो शहीद होकर भी उसका दर्जा नहीं हासिल कर सकेंगे। न जीते जी सुविधा मिलेगी और न शहीद होने पर सम्मान। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार इन अग्निवीरों को छह महीने की ट्रेनिंग देकर चीन-पाकिस्तान की मजबूत सेना के सामने भेज रही है। एक तरफ पाकिस्तान और चीन के सैनिक सालोंभर ट्रेनिंग लेते हैं। वहीं, दूसरी तरफ हमारे मोदीजी कुछ माह की ट्रेनिंग देकर अग्निवीर जवानों को बॉर्डर पर खड़ा कर देते हैं। गांधी ने कहा- “पीएम मोदी ने जनता के विरोध के बावजूद सेना में अग्निवीर लागू कर दिया। यह अन्याय है। हमलोग भाजपा और आरएसएस से नहीं डरते हैं। हमलोग भाजपा और आरएसएस को यहां से हटाकर इंडिया की सरकार बनाएंगे।”

मोदी 73% आबादी के खिलाफ रच रहे साजिश

राहुल गांधी ने कहा कि इस देश में नफरत क्यों फैल रही है? इस देश में नफरत की जगह नहीं है। इसका सबसे बड़ा कारण अन्याय है। युवाओं, किसानों, गरीबों के खिलाफ अन्याय है। मोद जी केवल दो तीन अरबपतियों के लिए काम करते हैं। उनके लाखों करोड़ों रुपये के कर्ज माफ कर दिए गए। किसानों के कर्ज क्यों नहीं माफ किए जा रहे हैं? एक उद्योगपति के हाथ में हिन्दुस्तान के बंदरगाह, रेलवे, रक्षा को पकड़ा दिया है। हिन्दुस्तान में पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित और आदिवासियों की आबादी 73 प्रतिशत है। अब देखिए 73 प्रतिशत में हिन्दुस्तान की बड़ी कंपनियों की लिस्ट निकालइए, इसमें से एक भी आदमी इस वर्ग का आपको नहीं मिलेगा। बड़े-बड़े प्राइवेट अस्पतालों में इन 73 प्रतिशत से एक भी इन वर्गों का नहीं मिलेगा। पहले पब्लिक सेक्टर में गरीबों को नौकरी मिल जाती थी। मगर नरेंद्र मोदी ने सारे रास्ते बंद कर दिए।

‘120 हराओ भाजपा हटाओ : अखिलेश

जनविश्वास रैली के दौरान अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, 2024 में संविधान मंथन होगा, जिसमें एकतरफ रक्षक होंगे तो दूसरी ओर भक्षक। यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं, बिहार में 40 सीटें हैं, इन सभी 120 सीटों पर बीजेपी को हराना है, केंद्र की सत्ता चली जाएगी।


तेजस्वी यादव ने भी बोला हमला

रैली में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने हम भाजपा के आईटी सेल से डरने वाले नहीं हैं। आरक्षण की सीमा को 75 प्रतिशत तक करने का काम हमने किया। बिहार में जो 17 साल में नहीं हो पाया था वह हमने कर दिखाया। तेजस्वी ने कहा कि भाजपा गोबर को गाजर का हलवा बनाकर परोसती है।

00000000

प्रातिक्रिया दे