स्कूल में आपदा, एएनएम सहित 5 गंभीर
बिहारपुर। मंगलवार को दोपहर में दूरस्थ ग्राम पंचायत खैरा के रेड़िया पारा में टीकाकरण के दौरान अचानक आफत बनकर गाज गिरी। गाज की चपेट में आने से कक्षा चौथी के छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एएनएम सहित 5 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। अभिभावक तत्काल घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत सभी को जिला अस्पताल सूरजपुर रिफर कर दिया। मंगलवार को ग्राम पंचायत खैरा स्थित प्राथमिक शाला परिसर में शिशुओं एवं गर्भवती माताओं का टीकाकरण किया जा रहा था। एएनएम श्रीमती ज्योति पैकरा एक-एक कर सभी को टीका लगा रही थी। पास में ही विद्यालय के कुछ बच्चे खेल रहे थे। इस दौरान अपराह्न 2.15 बजे गरज-चमक होने के साथ अचानक गाज गिरी। गाज की चपेट में आने से पास में खेल रहे कक्षा 4थी के छात्र लक्ष्मण सिंह आ. रामलाल सिंह (9वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं कक्षा 4थी का छात्र शिवराम आ.रामकिशुन सिंह (10वर्ष), कक्षा दूसरी का छात्र भुवन सिंह आ. देवनारायण सिंह (8वर्ष), सहदेव आ.रामनाथ सिंह (8वर्ष), अमर सिंह आ.कुंभकरण सिंह (7वर्ष) एवं एएनएम श्रीमती ज्योति पैकरा गंभीर रूप से घायल हो गई। गनीमत रही कि इस दौरान टीकाकरण के लिए पहुंची महिलाएं एवं शिशु स्कूल के बरामदे में थे। अन्यथा बड़ी संख्या में बच्चे व महिलाएं गाज की चपेट में आ सकते थे। घटना के तत्काल बाद परिजन मृतक एवं गंभीर रूप से घायल बच्चों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिहारपुर पहुंचे। इस दौरान अस्पताल की बिजली गुल होने के कारण डॉ. सुरेश कुमार मिश्रा ने टार्च की रोशनी में घायल बच्चों का प्राथमिक उपचार किया तथा गंभीरावस्था में सभी बच्चों को सूजरपुर जिला अस्पताल रिफर कर दिया।
घायलों का चल रहा उपचार
घायल एएनएम का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहरसोप में चल रहा है। कक्षा चौथी के छात्र शिवराम की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। परिजन ने स्कूल के शिक्षकों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। अभिभावकों का कहना है कि शिक्षकों के मौजूद रहने के बावजूद कुछ बच्चे खराब मौसम में बाहर खेल रहे थे।
000000

