लॉफ्टी ने ठोका टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज शतक

33 गेंद में ठोकी सेंचुरी

36 गेंद में बनाए 101 रन

11 चौके जड़े

08 छक्के लगाए

92 रन बाउंड्री से जुटाए

34 गेंद में शतक का मुल्ला का रिकॉर्ड तोड़ा

280.55 के रहा स्ट्राइक रन रेट

कीर्तिपुर (नेपाल)। नामीबिया के यान निकोल लॉफ्टी-ईटन ने मंगलवार को यहां त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले मैच में नेपाल के खिलाफ 33 गेंद में शतक के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा। ईटन ने न केवल रोहित, गेल व डेविड मिलर को पीछे छोड़ा बल्कि नेपाल के कुशाल मल्ला द्वारा हाल ही में बनाए 34 गेंद में शतक के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया।

000000

प्रातिक्रिया दे