कमलनाथ की ‘राह’ मुश्किल, नकुल के िलए भाजपा में संभावनाएं ‘खुली’
- विजयवर्गीय ने साफ कहा- नाथ के िलए मप्र भाजपा के दरवाजे बंद
-भोपाल स्थित नाथ के बंगले से कांग्रेस के पोस्टर- बैनर हटाए गए
हरिभूिम न्यूज भोपालनई िदल्ली
कांग्रेस के वरष्ठि नेता पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भाजपा ज्वॉइन करेंगे या नहीं और करेंगे तो कब भाजपा में जाएंगे तो बेटे नकुलनाथ और समर्थकों के साथ या अकेले नकुल को भाजपा में भेज देंगे, इसे लेकर अभी भी तस्वीर साफ नहीं हुई है और अटकलों का दौर जारी है। बाताया जा रहा है कि कमलनाथ की भाजपा में जाने को लेकर कई मुश्किलें हैं। मप्र समेत िदल्ली भाजपा में उनका तगड़ा िवरोध है। रविवार को प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश िवजयवर्गीय ने दिल्ली में भी दोहरा दिया कि प्रदेश भाजपा को कमलनाथ की कोई जरूरत नहीं है। उनके लिए पार्टी के दरवाजे बंद हैं। अलबत्ता, दल्लिी को लेकर हम कुछ नहीं कह सकते। वहीं, दल्लिी के भाजपा नेता तजिंदर बग्गा का कहना है िक मैंने भाजपा के वरष्ठि नेताओं से बात की है और उन्होंने कहा है कि भाजपा में कमलनाथ के लिए दरवाजे बंद हैं। मैं हमेशा से ही कमलनाथ के खिलाफ रहा हूं और उनके बेटे नकुल के भाजपा में शामिल होने पर मुझे कोई आपत्ति नहीं है। सूत्र बताते हैं िक नाथ व नकुल की या िफर अकेले नकुल की ज्वॉइिनंग से पहले उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से बात होगी। कमलनाथ को बेटे नकुलनाथ के साथ जाने वाले विधायकों और अन्य नेताओं की भी चिंता है।
सिंधिया भी हैं विरोध में
.कमलनाथ के भाजपा में जाने की खबर से सबसे ज्यादा परेशान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादत्यि सिंधिया हैं, इसीलिए उन्होंने 18 से 21 फरवरी को अपना गुना.शिवपुरी का दौरा निरस्त कर दिया है। कमलनाथ को रोकने के लिए उन्होंने मोर्चा संभाल लिया है। कमलनाथ से नाराजगी के चलते ही वे कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए थे।
–
-999999999999999999999999999
िदल्ली में नाथ बोले- मेरी किसी से कोई बात नहीं हो रही
दो दिन से चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए कमलनाथ का भाजपा में जाना तय माना जा रहा है। भोपाल स्थित उनके बंगले से कांग्रेस से जुड़े सभी पोस्टर. बैनर हटाए जा चुके हैं। दूसरी तरफ दल्लिी में अपने बंगले से िनकलते हुए कमलनाथ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मेरी किसी से कोई बात नहीं हो रही।
……………..
दिग्विजय ने कहा-दबाव में नहीं आएंगे कमलनाथ
कांग्रेस के वरष्ठि नेता दग्विजिय सिंह ने रविवार को फिर कमलनाथ को लेकर मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि कमलनाथ से लगातार हमारी बात हो रही है। वे कांग्रेस में ही हैं। उन्होंने कहा कि ईडीए आईटीए सीबीआई का दबाव जरूर है, लेकिन कमलनाथ का चरित्र दबाव में आने का नहीं है। उन्होंने फिर कहा कि वे कहीं नहीं जा रहे हैं।
………………..
9999999999999999999999
कमलनाथ की ‘हाथ’ से इसलिए बढ़ी दूरी
कमलनाथ जैसे बड़े नेता ने अचानक कांग्रेस छोड़ने का नर्णिय नहीं लिया बल्िक इसके कई कारण हैं। पहला यह कि विधानसभा चुनाव के बाद सोनिया गांधी और राहुल गांधी की नाराजगी के कारण वे पार्टी में हाशिए पर हैं। दूसरा, सिख िवरोधी दंगे की िरपोर्ट के कारण उन पर कार्रवाई की तलवार लटक नही है। तीसरा, बेटे नकुलनाथ के साथ उन्हें अपने भांजे की भी चिंता है, िजन पर केंद्रीय एजेंसियां छापा डाल चुकी हैं। ये सभी कारण कमलनाथ का मन बदलने के कारण बने।
…………………
0000000

